ETV Bharat / state

देश को नुकसान पहुंचा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिएः बीजेपी सांसद रमा देवी

रमा देवी ने बिहार बीजेपी नेताओं के मांग का समर्थन किया है. बीजेपी सांसद के मुताबिक प्रदेश में एनआरसी लागू होना चाहिए. एनआरसी पर खुद गृह मंत्री बयान दे रहे हैं. बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठिए देश का अहित कर रहे हैं.

रमा देवी
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 3:56 PM IST

पटनाः बिहार बीजेपी नेता लगातार प्रदेश में एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में बंगलादेश से घुसपैठिए इंट्री कर चुके हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर देश से निकाल जाए. वहीं, शिवहर से बीजेपी सांसद ने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठी देश का अहित कर रहे हैं. इन्हें जल्द देश से निकाला जाना चाहिए.

ईटीवी भारत से एनआरसी मुद्दे पर बातचीत करती सांसद रमा देवी

दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद रमा देवी ने एनआरसी मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह इस पर बयान दे रहे हैं, जरूरत होगी तो एनआरसी लागू होगा. गृह मंत्री बिना खुफिया रिपोर्ट के इस पर बयान नहीं दे सकते. रमा देवी ने कहा कि बिहार में भारी संख्या में बंगलादेशी घुसपैठिए हैं. इनसब को बाहर निकालना है. शिवहर सांसद के मुताबिक बंगलादेशी घुसपैठिये देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी मंत्री और नेताओं के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में एनआरसी लागू किया जाए.

rajeev ranjan patel
बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन पटेल

NRC पर बीजेपी एकजुट
गौरतलब है कि एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी और जदयू के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. हालांकि, इस पर मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन बीजेपी नेता एकजुट होकर बिहार के सीमावर्ती जिलों में एनआरसी लागू करने की जरूरत बता रहे हैं. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश की चुप्पी को लेकर विपक्ष तीखे सवाल करने के साथ-साथ तंज भी कस रही है.

घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए
वहीं, पिछड़ा और अति पिछड़ा मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बिहार में एनआरआरसी लागू करने की पुरजोर मांग की है. बीजेपी नेता ने गृह मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में एनआरसी लागू कर विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए. विनोद कुमार के मुताबिक भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए ' हम दो, हमारे दो. पहला बच्चा अभी नहीं, दो के बाद कभी नहीं ' पर कार्य कर रही है.

ashok chaudhray
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी

आवश्यकता पड़ी तो NRC होगा लागू
जबकि, जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि फिलहाल बिहार जैसे राज्यों में एनआरसी लागू करने की जरूरत नहीं है. यह एक गंभीर विषय है, साथ ही बहस का भी. इस पर लोगों को बयानबाजी करने से बचना चाहिए. सिर्फ राजनीति के लिए कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. अगर जरूरत होगी तो इस पर विचार किया जा सकता है. अगर यहां विदेशियों की संख्या ज्यादा है, तो ऐसे में एनआरसी लिस्ट की आवश्यकता होगी. इस स्थिति में इसे लागू किया जायेगा. हालांकि मंत्री ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि बिहार में विदेशी लोगों की संख्या बहुत है.'

vinod singh
विनोद कुमार सिंह, मंत्री

बिहार में 50 लाख घुसपैठिए
बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन पटेल के मुताबिक बिहार में घुसपैठियों की संख्या लगभग 50 लाख है. पटेल ने कहा कि सीमांचल में घुसपैठिए जमीन से लेकर संसाधन और सरकारी योजनाओं पर कब्जा कर रखा है, इन्हें देश से बाहर निकालना चाहिए.

पटनाः बिहार बीजेपी नेता लगातार प्रदेश में एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में बंगलादेश से घुसपैठिए इंट्री कर चुके हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर देश से निकाल जाए. वहीं, शिवहर से बीजेपी सांसद ने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठी देश का अहित कर रहे हैं. इन्हें जल्द देश से निकाला जाना चाहिए.

ईटीवी भारत से एनआरसी मुद्दे पर बातचीत करती सांसद रमा देवी

दिल्ली जाने के क्रम में पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद रमा देवी ने एनआरसी मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह इस पर बयान दे रहे हैं, जरूरत होगी तो एनआरसी लागू होगा. गृह मंत्री बिना खुफिया रिपोर्ट के इस पर बयान नहीं दे सकते. रमा देवी ने कहा कि बिहार में भारी संख्या में बंगलादेशी घुसपैठिए हैं. इनसब को बाहर निकालना है. शिवहर सांसद के मुताबिक बंगलादेशी घुसपैठिये देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. बीजेपी मंत्री और नेताओं के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में एनआरसी लागू किया जाए.

rajeev ranjan patel
बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन पटेल

NRC पर बीजेपी एकजुट
गौरतलब है कि एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी और जदयू के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. हालांकि, इस पर मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन बीजेपी नेता एकजुट होकर बिहार के सीमावर्ती जिलों में एनआरसी लागू करने की जरूरत बता रहे हैं. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश की चुप्पी को लेकर विपक्ष तीखे सवाल करने के साथ-साथ तंज भी कस रही है.

घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए
वहीं, पिछड़ा और अति पिछड़ा मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बिहार में एनआरआरसी लागू करने की पुरजोर मांग की है. बीजेपी नेता ने गृह मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश में एनआरसी लागू कर विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाए. विनोद कुमार के मुताबिक भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए ' हम दो, हमारे दो. पहला बच्चा अभी नहीं, दो के बाद कभी नहीं ' पर कार्य कर रही है.

ashok chaudhray
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी

आवश्यकता पड़ी तो NRC होगा लागू
जबकि, जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि फिलहाल बिहार जैसे राज्यों में एनआरसी लागू करने की जरूरत नहीं है. यह एक गंभीर विषय है, साथ ही बहस का भी. इस पर लोगों को बयानबाजी करने से बचना चाहिए. सिर्फ राजनीति के लिए कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. अगर जरूरत होगी तो इस पर विचार किया जा सकता है. अगर यहां विदेशियों की संख्या ज्यादा है, तो ऐसे में एनआरसी लिस्ट की आवश्यकता होगी. इस स्थिति में इसे लागू किया जायेगा. हालांकि मंत्री ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि बिहार में विदेशी लोगों की संख्या बहुत है.'

vinod singh
विनोद कुमार सिंह, मंत्री

बिहार में 50 लाख घुसपैठिए
बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन पटेल के मुताबिक बिहार में घुसपैठियों की संख्या लगभग 50 लाख है. पटेल ने कहा कि सीमांचल में घुसपैठिए जमीन से लेकर संसाधन और सरकारी योजनाओं पर कब्जा कर रखा है, इन्हें देश से बाहर निकालना चाहिए.

Intro:एंकर बिहार के बी जेपी नेता लगातार बिहार में भी एन आर सी लागू करने की बात कर रहे है कल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी साफ साफ कहा था कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में बंगलादेशी घुसपैठ हुई है और यह भी वैसे लोगो को चिन्हित कर निकाल जाय आज बी जे पी सांसद रमा देवी दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात चीत करते हुते जहा की जब देश के गृह मंत्री भी एन आर सी जरूरत देश को है जैसा बयान देते हैं तो इसमें क्या बुराई है कि बिहार में इसे लागू किया जाय


Body:रमा देवी ने कहा कि कहीं ना कहीं ये बंगलादेशी घुसपैठिये देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्होंने जहा की गृह मंत्री बिना खुफिया रिपोर्ट का इतना बड़ा बयान नह दे सकते हैं साथ ही उन्होबे सीमावर्ती इलाके के बी जे पी मंत्री और नेताओं के बयान का साथ देते कहा कि निश्चित तौर पर बिहारमें एन आर सी लागू किया जाय


Conclusion:लगातार एन आर सी के।मद्दे पर बी जे पी और ज द यू नेताओं का अलग अलग बयान आ रहा है लेकिन इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने अभी तक कोई जवाब नही दिया है लेकिन जिस तरह बी जे।पी के नेता एकजुट होकर बिहार में सीमावर्ती जिलों में एन आर सी जरूरत बात रहे हैं आज ना कल इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश की चुप्पी जरूर टूटेगी क्यूंकीअब बिपक्ष भी तीखे सवाल करना शुरू कर दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.