पटना: दिल्ली के चावड़ी बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर तोड़े जाने की घटना के बाद हिन्दू धार्मिक संगठनों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. इस घटना पर राजधानी पटना में भी बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने करगिल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया.
जय श्री राम का नारा लगाते हुए दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने दिल्ली के चावड़ी बाजार में मंदिर तोड़े जाने की घटना का लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने घटना में शामिल सभी लोगों को फांसी देने की मांग की. विरोध प्रदर्शन में सभी बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने करगिल चौक के पास मुख्य सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान चौक के पास गाड़ी की कतार लगाने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने खाली करवाया.
दोषियों पर की कार्रवाई की मांग
बजरंग दल के पटना इकाई के सह संयोजक अभिषेक राज ने कहा मंदिर को साजिश के तहत लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इसलिए अब हमें एकजुट होने की जरूरत है. वहीं उन्होंने दिल्ली के चावड़ी बाजार में हुए कुकृत में शामिल सभी दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा अगर अब हिंदुस्तान में एक भी मंदिर टूटने की घटना हुई तो बजरंग दल इसका मुहतोड़ जबाब देगा.