पटना : एक तरफ बागेश्वर बाबा का भारी विरोध तो दूसरी ओर जोरदार समर्थन के बीच पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शनिवार की सुबह पटना पहुंच रहे हैं. उनका 13 मई से 17 मई तक पटना के तरेत पाली मठ में कार्यक्रम है. जब बाबा के आगमन की खबर मिली थी तो साथ ही साथ उनके विरोध की खबरें भी आ गईं थी. धीरेन्द्र शास्त्री को रोकने के लिए तरेत तेजप्रताप की DSS आर्मी लठ लेकर परेड भी कर चुकी है. ताकि उन्हें पटना एयरपोर्ट पर ही रोका जा सके. वहीं दूसरी तरफ सवर्ण सेना बागेश्वर बाबा के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है. धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन को लेकर बिहार में बयानबाजियों का भी दौर चल रहा है. बीजेपी नेता ये चैलेंज देते फिर रहे हैं कि ''दम है तो बाबा को गिरफ्तार करके दिखाओ.''
ये भी पढ़ें- BJP MLA ने बागेश्वर बाबा के समर्थन के बहाने तेज प्रताप को लालू यादव के खिलाफ उकसाया
''बाबा को बिहार में रोकने के लिए काफी लोगों ने ताकत लगाई लेकिन बाबा का आगमन होने जा रहा है. जिससे नौबतपुर प्रखंड के तमाम लोग काफी खुश हैं. हम सभी उनके कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं. हम उनके स्वागत के लिए कलश यात्रा निकाल रहे हैं.''- डॉली सिंह, कलश यात्रा निकाल रही महिला श्रद्धालु
नौबतपुर में निकाली गई कलश यात्रा: नौबतपुर के तरेत पाली मठ में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला. उस वक्त उनके चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था. नौबतपुर प्रखंड के मोतीपुर गांव से गंगाजल भरकर ये श्रद्धालु कथा स्थाल तरेत पाली मठ की ओर रवाना हुए. भक्ति गीतों पर झूमते नाचते श्रद्धालु उत्साह और ऊर्जा से भरे हुए थे. सभी लोग जय श्री राम और बाबा बागेश्वर धाम के नारे लगा रहे थे.
''बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धर्मेंद्र शास्त्री का बिहार में आगमन होने जा रहा है. हम लोग काफी खुश हैं, खासतौर युवाओं के लिए यह काफी गर्व की बात है कि बिहार में उनका आगमन होने जा रहा है. जिस तरह से बाबा धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा देश में हिंदू राष्ट्र के लिए चलाए जा रहे हैं कार्य से हम सभी युवाओं को काफी प्रेरणा मिल रही है और काफी अच्छा भी लग रहा है. इसलिए, उनके आगमन से पूर्व में भव्य कलश यात्रा निकाली जा रही है. जिसमें काफी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हैं और सभी के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है.''- सोनम सिंह, कलश यात्रा निकाल रही महिला श्रद्धालु
बाबा के आगमन पर नरम पड़े विरोधी नेता: जैसे-जैसे बागेश्वर बाबा के पटना आगमन की घड़ी नजदीक आती जा रही है. सभी दलों के सुर भी बदलते जा रहे हैं. हम के अध्यक्ष और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन मांझी ने उनका स्वागत किया है. उन्होंने बागेश्वर बाबा का वेलकम करते हुए कहा है कि ''अगर उनके भड़काऊ बयानबाजियों से समाजिक सौहार्द बिगड़ता है तो उसे देखने के लिए सरकार है.''
नौबतपुर में सजेगा बाबा का दरबार: गौरतलब है कि बाबा का दरबार नौबतपुर में तरेत पाली मठ में सजेगा. उनके कार्यक्रम में पड़ोसी राज्य यूपी, झारखंड से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे. 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम की शुरूआत 13 मई से हनुमत कथा के साथ होगी. ये कार्यक्रम शाम को रखा गया है. 17 मई को बाबा का दिव्य दरबार लगेगा. यहां श्रद्धालुओं की अर्जी भी लगेगी. इस दौरान बाबा लोगों का पर्चा भी बनाएंगे.