पटना : आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने लिए समय कहां है? कैसे कामों को जल्दी से निबटाया जाए इसी में सभी लोग रहते हैं. लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए भी वक्त नहीं बचता है. ऐसे में जरूरत है कि लोग किसी ना किसी स्पोर्ट्स में भाग लेकर अपने शरीर को स्वस्थ रखें.
'तनाव से छुटकारा पाना है जरूरी' : डॉक्टरों भी कहते हैं कि कॉरपोरेटर में लंबे समय तक लैपटॉप और डेस्कटॉप पर बैठकर काम करते रहना, कर्मचारियों को शारीरिक तौर पर कमजोर कर रहा है. कर्मचारियों में मोटापा और सुस्ती के साथ-साथ तनाव की समस्या भी गंभीर हो रही है. ऐसे में कई बार संस्थाओं द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है.
पटना में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन : इसी कड़ी में शनिवार को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के इंडोर स्टेडियम में केनरा प्रीमीयर लीग का आयोजन किया गया. पटना अंचल की ओर से महिला कर्मियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट का यह आयोजन हुआ.
''टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे एडवांस हो रहा है व्यक्ति टेक्नोलॉजी का गुलाम बनते जा रहा है. बैंकिंग सिस्टम में दिनभर कर्मचारी कंप्यूटर के सामने आंख गड़ाकर कुर्सी टेबल पर बैठकर काम करते हैं और यह कार्य पद्धति उनमें शारीरिक समस्याओं को बढ़ा रही है. ऐसे में कर्मचारियों के अंदर फिजिकल फिटनेस को बढ़ावा देने और उनका स्ट्रेस लेवल कम करने के साथ-साथ उनमें टीम स्पिरिट की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है.''- अरुण कुमार मिश्रा, जनरल मैनेजर, पटना अंचल
बैंक के महिला कर्मचारियों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया जा रहा है. वहीं पुरुषों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है. अंचल क्षेत्र में जो कर्मचारी खेल में अव्वल प्रदर्शन करेंगे वह जोनल के लिए सिलेक्ट होंगे और फिर वहां अव्वल करेंगे तो वह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. विजेता खिलाड़ियों को और टीम को सम्मानजनक राशि से सम्मानित किया जाएगा और उन्हें ट्रॉफी और अन्य कई सारे गिफ्ट भेंट किए जाएंगे.