पटनाः बिहार के पटना में बाबा बागेश्वर धाम के हनुमंत कथा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों का पर्चा खोला. इस दौरान भक्तों के द्वारा बिना समस्या बताए बाबा ने उनसी समस्या को लिख डाला. इसके बाद बाबा ने भक्तों के सामने पढ़ा. इसके बाद भक्त बाबा जय जयकार करने लगे. इस दौरान कई भक्तों को बाबा ने समस्या से निदान का उपाय भी बताया. बाबा के दिव्य दरबार में बिहार के अलावा झारखंड के भक्त भी शामिल हुए. बाबा ने नौबतपुर के तरेत पाली मठ में दोपहर के 1.30 बजे से दरबार लगाया और भक्तों के समस्या का हल बताया. बाबा ने बिना जाने भक्त की समस्या को लिख दिए.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: पहले ना फिर हां.. आखिरकार पटना में हुआ बाबा का दिव्य दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़
झारखंड से पहुंचा युवकः झारखंड के झुमरी तिलैया से पहुंचे अंकित कुमार ने बाबा बागेश्वर के पास अर्जी लगाई थी. अंकित ने बाबा के सामने सिर्फ इतना कहा कि उसे कैरियर में समस्या है. इसके बाद बाबा ने कहा कि आपके पिता का नाम राजू कुमार है. आपकी कैरयिर की समस्या है. आपका चंद्रमा ठीक नहीं है, इसलिए किक्रेट में मन नहीं लग रहा है. व्यापार के तरफ जाएं. सफलता दो वर्ष के अंदर प्राप्त हो जाएगी. नौकरी नहीं है, इसलिए डेढ़ साल से परेशान हो. बीच में काम करने के लिए मित्रों का सहयोग मिला, लेकिन उसमें भी सफल नहीं हो पाए. व्यापार में थोक अथवा मार्केटिंग का काम करें, जरूर सफलता मिलेगी. लहसून प्याज, मांस मदिरा बंद करना होगा. इसके भक्तों ने बाबा के कहे बात को सच बताया.
महिला की समस्या बताएः बिहार से ही एक महिला अपने बेटे की समस्या लेकर पहुंची थी. उन्होंने बाबा के पास अर्जी लगाई थी. इसके बाद बाबा ने बिना कुछ पूछे महिला श्रद्धालु के लिए फर्चा लिखने लगे. उन्होंने लिखने के बाद खुद पढ़कर महिला को सुनाया. बाबा ने कहा कि आपकी स्वास्थ ठीक नहीं है. पूरे घर के लोग परेशान हैं. आपके पैर में पीरा है. बालक पप्पू को मानसिक बीमारी है. बाबा ने कहा कि पूर्ण आराम मिलेगा, लेकिन डॉक्टरी सलाह बंद नहीं करना है. कोई भी प्रेत बाधा नहीं है और इसके चक्कर में नहीं पड़ें. काली माता को 108 निंबू का माला बनाकर बालक से चढ़वा दो, बालाजी सब ठीक करेंगे. इसके बाद महिला ने अपनी समस्या को सच बताते हुए बाबा का आशिर्वाद लेकर चली गई.
भीड़ में से युवक को बुलायाः पटना से पहुंचे एक युवक ने बाबा के पास अर्जी लगाई थी. बाबा ने भीड़ में से उस बालक का नाम लेकर बुलाया और उसे सामने बैठाकर पर्चा लिखने लगे. युवक ने सिर्फ इतना पूछा कि बाबा मेरी जिंदगी में खुशी कब आएगी? इसके बाद बाबा लिखा हुआ पर्चा पढ़ने लगे. उन्होंने कहा कि आप आगे व्यापार में सफल होंगे. चिंता न करें. दो प्रश्न लेकर मन में आए हैं. धन की समस्या दूर होगी. बार-बार असफल हो जाते हैं. लगातार आठ साल से हैरान हैं. अवहेलना ज्यादा हो रही है. काम बदले का मन हुआ है, लेकिन काम नहीं बदलना है. अब काम बदलने की जरूरत भी नहीं है. आठ माह में समस्या दूर होगी. माता का नवचंडी पाठ कराएं. सफलता जरूर मिलेगी. युवक ने कहा कि वास्तव में उसी इसी प्रकार की समस्या है.
बक्सर से पहुंची रीना देवीः बिहार के ही बक्सर की रहने वाली रीना देवी ने बाबा के पास अर्जी लगाई थी. रीना देवी ने बाबा से कहा कि उसे दो लड़का है. बड़ा लड़का बहुत दिनों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है, लेकिन थोड़े कम नंबर के कारण फेल कर जाता है. इसके बाद बाबा ने परेशान नहीं रहने की बात कही. बाबा ने पर्चा पढ़ते हुए कहा कि आपके घर में पितृदोष है. 2018 से बालक तैयारी कर रहा है. बालाजी की कृपा होगी, सफलता जरूर मिलेगी. आपको शरीर में जकरन बनती है. तीन साल से परेशान हैं. शरीर में कंपन होने लगता है. खून की कमी रही है. 2026 के पहले तक बेटे को नौकरी लग जाएगी. बेटे के योग में सिविल सर्विसेज है. इसके बाद महिला बाबा का आर्शिवाद लेकर चली गई.
17 मई तक चलेगा कार्यक्रमः गौरतलब हो कि बाबा बागेश्वर धाम के कथावाचक एवं प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम 13 मई से शुरू हुआ है, जो 17 मई तक चलेगा. दूसरे दिन जिस स्थिति में बाबा को समय से पहले कथा को समाप्त करना पड़ा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि तीसरे दिन बाबा का दिव्य दरबार नहीं लगेगा. यहां तक कि आयोजककर्ता के द्वारा भी बताया गया कि उनका दिव्य दरबार रद्द कर दिया गया है, लेकिन बाबा अचानक दिव्य दरबार लगाना शुरु कर दिए और लोगों की अर्जी सुन रहे हैं.