पटनाः देश में कोरोना की दस्तक के बाद सभी जगहों पर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. पटना जंक्शन पर भी विशेष सावधानियां बरती जा रही है. बुधवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर कैंप लगाकर डॉक्टरों की टीम ने कई लोगों की जांच की.
बरते जा रहे विशेष एहतियात
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से ही जंक्शन परिसर में कई प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर और बाहर की पोर्टिको पर बड़ा स्क्रीन लगा हुआ है. इस पर पिछले 1 सप्ताह से कोरोना वायरस से संबंधित जो विजुअल होते हैं, उनका लगातार डिस्प्ले किया जा रहा है. जिससे लोग जागरूक हो.
कोरोना को लेकर चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम
निलेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन पर जगह-जगह कोरोना वायरस से संबंधित बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगा दिए गए हैं. जिसे लोग पढ़ते हैं और जागरूक होते हैं. उन्होंने कहा कि जब से भारत में कोरोना ने दस्तक दे रखा है तब से हमने एक स्पेशल कैंपेन चला रखा है. इस कैंपेन के तहत डॉक्टर और उनके साथ पैरामेडिकल की टीमें है, जो पटना जंक्शन पर कैंप करती हैं. जांच पड़ताल के बाद उसे बाहर जाने की इजाजत दी जाती है. उन्होंने कहा कि सभी की जांच संभव नहीं है. लेकिन अगर कोई ऐसा संदिग्ध यात्री मिलता है, जिसे थोड़ी परेशानी महसूस हो रही होती है, तो उनकी जांच की जाती है. यह कार्यक्रम नियमित रूप से किया जा रहा है और आगे भी अगले सप्ताह तक किया जाएगा.