पटना: बाढ़ के अनुमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के व्यापार मंडल में ई-पोस मशीन से संबंधित जागरुकता अभियान का चलाया गया. इस मौके पर अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार, अंचलाधिकारी शिवजी सिंह, रंजीत कुमार राणा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जनवितरण प्रणाली की दुकान में ई-पोस मशीन लगाई जा रही है ताकि वितरण में पारदर्शिता हो. उन्होंने बताया कि इससे आपूर्ति विभाग को जांच पड़ताल में अधिक से अधिक सहूलियत मिलेगी. इस कार्यक्रम में सभी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार, मुखिया और सरपंच शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- इस गांव के लोग नहीं खाते 'प्याज'? जानें क्या है वजह
लोगों को मिलेगी सुविधा
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत कुमार राणा ने बताया कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और आधार नंबर से ई-पोस मशीन को पंजीकृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ई-पोस मशीन इंटरनेट से काम करेगा और सिम की सुविधा भी सरकार की तरफ से उपलब्ध उपलब्ध की जाएगी. वहीं, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार जेपी सिंह ने कहा कि सरकार के इस पहल से लोगों को काफी सहुलियत होगी.