पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी जेल में मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही मौके पर जेल के अंदर अपराधों का प्रायश्चित करने और जेल से बाहर निकल कर समाज में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने, अपने परिवार और समाज के प्रति अच्छी सोच विकसित करने का संकल्प दिलाया गया. इस मौके पर एसडीएम ने जेल में निरीक्षण करते हुए सभी बंदियों को उनके विधिक जागरूकता के प्रति जागरूक किया.
एसडीएम ने जेल का किया निरीक्षण : मानवाधिकार दिवस के मौके पर एसडीएम ने जेल का निरीक्षण करते हुए सभी बंदियों को उनके अधिकार और मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक किया. यह कार्यक्रम जिला विधिक प्राधिकरण के तहत आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि आज के ही दिन मानवाधिकार की स्थापना हुई थी. आज इस मौके पर हर मानव को अपने मानव मूल्यों के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए समाज के प्रति अच्छे काम करना चाहिए.
बंदियों को जागरूक किया गया : वहीं जेल के अंदर बंद बंदियों को अपने अपराधों का प्रायश्चित करने और जेल से बाहर छूट कर समाज के प्रति अच्छा काम करने के लिए उन्हें प्रेरित किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जेल में मानवाधिकार दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम, अधिवक्ता पैनल ,पीएलबी जेल सुपरिंटेंडेंट जेलर आदि मौजूद रहे. बंदियों के बीच विधि जागरूकता को लेकर भी जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें कर्तव्य के प्रति प्रेरित किया गया.
ये भी पढ़ें : मानवाधिकार दिवस पर पटना समेत कई जिलों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, चुनौतियों पर हुई चर्चा