पटना: पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे जदयू एमएलसी तनवीर अख्तर का शनिवार को निधन हो गया. IGIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें : तनवीर अख्तर के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
तनवीर अख्तर के निधन पर जताया शोक
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि जदयू नेता तनवीर अख्तर वर्तमान में विधान परिषद की नगर विकास समिति के अध्यक्ष भी थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार : जेडीयू एमएलसी तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन
उमा शंकर प्रसाद के निधन पर शोक
वहीं बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने डॉ. उमाशंकर प्रसाद के निधन पर भी शोक जताया. डॉ. उमा शंकर प्रसाद का बीती रात रूबन अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया था. डॉ. प्रसाद डीएवी औरंगाबाद में जन्तु विज्ञान के शिक्षक के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी और फिर प्राचार्य नियुक्त हुए थे. वर्ष 2017 से डॉ. प्रसाद डीएवी के क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में पटना में प्रतिनियुक्त थे.