पटना: बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके आवास पर परिजनों से मिलने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी कई लोग सुशांत के पिता से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी. इसी कड़ी में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह भी राजीव नगर स्थित सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक आवास पहुंचे.
सुशांत को दी श्रद्धांजलि
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुशांत के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना प्रकट की. उनके साथ राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह और सुशांत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू भी मौजूद रहे. सभापति ने सुशांत के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
होनहार कलाकार थे सुशांत
सुशांत के परिजनों से मुलाकात करने के बाद अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ना केवल बिहार बल्कि देश के होनहार कलाकार थे. उन्होंने कहा कि सुशांत के जाने से देश ने एक बहुत ही काबिल और होनहार कलाकार खो दिया है.