पटना: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को पटना पहुंचे. पटना से वो हेलीकॉप्टर से दरभंगा और देवघर के एयरपोर्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. वापस लौटते समय पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का उड्डयन मंत्री ने निरीक्षण किया.
'कोरोना के कारण निर्माण कार्य में देरी'
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोविड-19 के कारण दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में देरी हुई है. हम लोग सोच रहे थे कि जून-जुलाई में दरभंगा एयरपोर्ट शुरू कर दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. साथ ही उन्होंने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह से ही दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
'स्पाइसजेट 3 शहरों के टिकट की बुकिंग शुरू करेगा'
उड्डयन मंत्री ने कहा कि छठ से पहले ही दरभंगा से दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी. बहुत जल्द स्पाइसजेट इन 3 शहरों के टिकट का भी बुकिंग शुरू करने वाला है. हालांकि उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य शुरू होने के सवाल पर चुप्पी साध ली. .
'बहुत जल्द कई एयरपोर्ट के कार्य का होगा शुभारंभ'
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जो लोग एयरपोर्ट निर्माण को लेकर तंज कसते हैं उन्हें इतना जरूर कह देते हैं कि बहुत जल्द ही कई एयरपोर्ट के कार्य का शुभारंभ होगा. यानी बटन पुश करने समय से पहले हम फिर बिहार पहुंचेंगे.