पटना: लॉकडाउन के कारण गरीब लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में रोज कमाने वाले ऑटो चालकों को भी इस लॉकडाउन के कारण काफी परेशानी हो रही है. इसी कारण से ऑटो चालकों ने जिला परिवहन अधिकारी के ऑफिस के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि जिले के ऑटो चालकों ने अपनी मांगों को लेकर पहले भी प्रदर्शन किया था. लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. सरकार से उनकी मांगे है कि सभी ऑटो चालकों को आर्थिक सहायता और राशन उपलब्ध करावाया जाए. क्योंकि काफी लंबे समय से सभी कामकाज ठप हैं. कमाई का कोई स्रोत नहीं है. ऐसे में घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा है.
ऑटो चालकों ने प्रशासन पर लगाया आरोप
ऑटो चालकों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी स्थिति लॉकडाउन के कारण दयनीय होती जा रही है. अब आलम यह हो गया है कि भूखे मरने की नौबत आ गई है. लेकिन प्रशासन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. हमें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. लॉकडाउन में प्रशासन ने उन्हें राशन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कोई सहायता नहीं मिली है. इसके अलावा ऑटो चालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि हमे जल्द से जल्द राशन पहुंचाया जाए. ताकि हमारा परिवार भूखा ना रहे.
भूखे मरने के कगार पर पहुंचे ऑटो चालक
डीटीओ ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि हमें विभाग की ओर से एक फॉर्म दिया गया था. कहा गया कि फॉर्म भरकर जमा कर दो आपको सहायाता मिल जाएगी. लेकिन कई दिन बीत गए, अभी तक हमें कोई सहायता नहीं मिली है. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि हम भूखे मरने के कगार पर हैं.