पटना: राजधानी पटना में मोबाइल झपटमार गिरोह सक्रिय हो गए हैं. खाजेकलां थाना क्षेत्र के नाथ कोल्ड स्टोर के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवती से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. वहीं, युवती ने बाइक सवार एक बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद हंगामा होते ही बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गये.
बताया जाता है कि नूनकी चौराहा इलाके से मिताली सिन्हा नामक युवती मटन लेकर मोबाइल से बात करते हुए अपने घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवती का मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया, जहां युवती ने बाइक सवार एक बदमाश को पकड़कर लिया और शोर मचाने लगी. स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र मामले पर RJD ने साधी चुप्पी, तेजस्वी ने जानकारी होने से किया इंकार
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बाइक को जब्त कर इसके नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है. पुलिस ने बाइक के साथ एक चाभी भी बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों में बाइक सवार बदमाश आधा दर्जन लोगों का मोबाइल छीनकर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.