पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. नेताओं के बीच जबानी जंग तेज होती जा रही है. एक बार फिर लालू परिवार पर पोस्टर के माध्यम से निशाना साधा गया है. ये पोस्टर पटना के विभिन्न इलाकों में लगाया गया है. पोस्टर में 'एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार' लिखा गया है.
कई चौक-चौराहों पर लगाया गया पोस्टर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए कई तरह के कार्टन बनाकर भले ही सरकार पर निशाना साध रहे हों. लेकिन बार-बार उनके खिलाफ पोस्टर के माध्यम से हमला किया जा रहा है. पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लालू यादव को जेल और राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव के साथ तेजस्वी यादव को उनके पद के साथ दिखाया गया है.
'ऐसा परिवार जो बिहार पर भार'
पोस्टर में लिखा गया है एक कि ऐसा परिवार जो बिहार पर भार.. इस पोस्टर में जहां लालू यादव को कैदी नंबर 3351 के साथ जेल में दिखाया गया है. वहीं, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को विधायक और राबड़ी देवी को एमएलसी तो मीसा भारती को राज्यसभा एमपी के रूप में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव बोले- बिहार को एक नए विकल्प की जरूरत, हम करेंगे जनता की अपेक्षाओं को पूरा
पोस्टर लगाने वाले की जानकारी नहीं
बता दें कि इसके पहले भी लालू यादव के जेल जाने को लेकर तेजस्वी यादव पर पोस्टर के माध्यम से हमले किए गए थे. ये पोस्टर किसने लगाया है, इसकी जानकारी पोस्टर में नहीं दी गई है. इसके पहले भी इसी तरह के पोस्टर लगे थे, जिसमें भी किसी का नाम नहीं था. अब जबकि पोस्टर के माध्यम से लालू परिवार पर हमला हुआ तो ऐसा माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों में लालू परिवार भी पोस्टर के माध्यम से इसका जवाब देगा.