पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के गायत्री मंदिर सभागार में गायत्री प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत आज एक पूर्ण युवा राष्ट्र है.
यह भी पढ़ें- पटना: स्लम क्षेत्र की बच्चियों में किन्नरों ने बांटा सेनेटरी पैड
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत के रूप में इस देश को पूरी दुनिया का सिरमौर बनाने का संकल्प लिया है. इस दिशा में हम सभी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज भारतीय युवाओं ने अपने मजबूत कंधों पर राष्ट्र निर्माण का दायित्व धारण कर लिया है.
देश की सबसे बड़ी ताकत युवा शक्ति
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि जिस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत वहां की युवा शक्ति हो वह राष्ट्र अपने समग्र विकास के प्रति भरोसा रख सकता है. युवाओं की प्रतिभा और परिश्रम पर हमें गर्व है. आज की युवा पीढ़ी अपने भविष्य के निर्माण के सिर्फ सपने ही नहीं देखती, सपनों को साकार करना भी जानती है. सामाजिक समरसता किसी भी राष्ट्र को सुंदर और सशक्त बनाती है. हमारी युवा शक्ति जो हमारी मूल पूंजी है उसकी ओर आज पूरा देश बड़ी ललक और आशा के साथ देख रहा है.