पटना: कोरोना के कहर ने देशभर में कोहराम मचा रखा है. पूरी दुनिया में डॉक्टर कोरोना के इलाज और टीका बनाने पर माथापच्ची कर रहे हैं. इन सबके बीच ज्योतिषियों की राय में 25 मार्च के बाद देश को कोरोना के कहर से मुक्ति मिल सकती है. हालांकि 25 मार्च के बाद भी 8 मई तक किसी प्राकृतिक आपदा की आशंका ज्योतिषाचार्य राजनाथ झा ने जताई है.
25 मार्च के बाद कोरोना से मिल सकती है मुक्ति
ईटीवी भारत से खास बातचीत में ज्योतिषाचार्य आचार्य राजनाथ झा ने कहा कि भारत में इस रहस्यमयी बीमारी का प्रकोप 15 फरवरी से सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा केतु और मंगल ग्रह के मिलन के कारण हुआ है. जब भी यह दोनों ग्रह एक साथ होते हैं तब कोई ना कोई आपदा या बीमारी से भारी तबाही मचती है. राजनाथ झा ने कहा कि 25 मार्च के बाद कोरोना के कहर से देश को मुक्ति मिल सकती है. हालांकि 25 मार्च के बाद भी राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लोगों की राय: अंतरराष्ट्रीय बाजार की तर्ज पर कम हो पेट्रोल-डीजल के दाम
8 मई तक देश में प्राकृतिक आपदा का प्रकोप
ज्योतिषी राजनाथ झा की मानें तो 25 मार्च के बाद मंगल और शनि एक साथ आएंगे. जिससे बड़ी प्राकृतिक आपदा भूकंप या ऐसी किसी बड़ी जनहानि की आशंका बन रही है. उन्होंने कहा कि 8 मई तक देश में विशेष रूप से देश के पूर्वोत्तर भाग में भूकंप या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा का प्रकोप हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसी किसी भी आपदा के वक्त शुद्ध विचार, शुद्ध आहार और धर्माचरण करना चाहिए.