ETV Bharat / state

विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात - विधानसभ स्पीकर ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मंत्री सम्राट चौधरी और पुलिस विधेयक पर चर्चा हुई होगी.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:41 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:59 AM IST

पटना: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के साथ हुए विवाद के बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने शुक्रवार देर शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. बता दें कि शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने दूसरे हाफ चलने नहीं दिया और गृह विभाग की ओर से लाए जा रहे विधेयक की प्रति भी सदन के अंदर फाड़ दिया.

ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले में बातचीत की है. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. हालांकि, विधानसभा और मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दी है.

पढ़ें: प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये

सम्राट चौधरी विवाद के बाद पहली बार सीएम आवास में बैठक
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा आज अचानक देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. हालांकि मुलाकात किन मुद्दों पर हुई है इसके बारे में न तो विधानसभा और ना ही मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से कोई जानकारी दी गई है. सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के साथ जो विवाद हुआ और विपक्षी सदस्यों ने जिस प्रकार से गृह विभाग के विधेयक को लेकर हंगामा किया है. इसको लेकर चर्चा हुई होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गृह विभाग द्वारा लाए जा रहे पुलिस विधेयक को 23 मार्च को सदन में पेश करेंगे. क्योंकि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और विपक्ष की ओर से साफ कहा जा रहा है कि विधेयक पास नहीं होने देंगे तो आगे की क्या रणनीति होगी?

मंत्री के विवाद पर हुई होगी चर्चा

दूसरा मामला, मंत्री सम्राट चौधरी मामले की बात है तो विधानसभा अध्यक्ष से पहले भी मुख्यमंत्री मिल चुके हैं और पूरे मामले में कहा था कि हम बातचीत करेंगे. संभवत उस मुद्दे पर दोनों के बीच बातचीत हुई हो. इस पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने अब तक कुछ नहीं कहा है. ऐसे में मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन के अंदर माफी मांगने के बाद बाहर भी उस बात को दोहराया है, लेकिन जिस प्रकार से यह मामला तूल पकड़ा था और विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा देने की बात तक कहने लगे थे. ऐसे में इतनी आसानी से मामला समाप्त हो जाएगा कहना मुश्किल है.

पढ़ें: कोरोना की दूसरी वेब की आहट से सीएम सचेत, आज नीतीश कुमार करेंगे डीएम संग वर्चुअल बैठक

विधेयक पास कराना भी सरकार के लिए होगा चुनौती
विधानसभा की कार्यवाही अब 2 दिन ही बचा है. 3 दिन लगातार छुट्टी रहेंगे. ऐसे में शेष 2 दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि कई विधेयक पेश होने हैं और सरकार के लिए उसे पास करना एक बड़ी चुनौती होगा.

पटना: पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के साथ हुए विवाद के बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने शुक्रवार देर शाम सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. बता दें कि शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने दूसरे हाफ चलने नहीं दिया और गृह विभाग की ओर से लाए जा रहे विधेयक की प्रति भी सदन के अंदर फाड़ दिया.

ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले में बातचीत की है. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. हालांकि, विधानसभा और मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दी है.

पढ़ें: प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये

सम्राट चौधरी विवाद के बाद पहली बार सीएम आवास में बैठक
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा आज अचानक देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. हालांकि मुलाकात किन मुद्दों पर हुई है इसके बारे में न तो विधानसभा और ना ही मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से कोई जानकारी दी गई है. सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के साथ जो विवाद हुआ और विपक्षी सदस्यों ने जिस प्रकार से गृह विभाग के विधेयक को लेकर हंगामा किया है. इसको लेकर चर्चा हुई होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गृह विभाग द्वारा लाए जा रहे पुलिस विधेयक को 23 मार्च को सदन में पेश करेंगे. क्योंकि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है और विपक्ष की ओर से साफ कहा जा रहा है कि विधेयक पास नहीं होने देंगे तो आगे की क्या रणनीति होगी?

मंत्री के विवाद पर हुई होगी चर्चा

दूसरा मामला, मंत्री सम्राट चौधरी मामले की बात है तो विधानसभा अध्यक्ष से पहले भी मुख्यमंत्री मिल चुके हैं और पूरे मामले में कहा था कि हम बातचीत करेंगे. संभवत उस मुद्दे पर दोनों के बीच बातचीत हुई हो. इस पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने अब तक कुछ नहीं कहा है. ऐसे में मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन के अंदर माफी मांगने के बाद बाहर भी उस बात को दोहराया है, लेकिन जिस प्रकार से यह मामला तूल पकड़ा था और विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा देने की बात तक कहने लगे थे. ऐसे में इतनी आसानी से मामला समाप्त हो जाएगा कहना मुश्किल है.

पढ़ें: कोरोना की दूसरी वेब की आहट से सीएम सचेत, आज नीतीश कुमार करेंगे डीएम संग वर्चुअल बैठक

विधेयक पास कराना भी सरकार के लिए होगा चुनौती
विधानसभा की कार्यवाही अब 2 दिन ही बचा है. 3 दिन लगातार छुट्टी रहेंगे. ऐसे में शेष 2 दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि कई विधेयक पेश होने हैं और सरकार के लिए उसे पास करना एक बड़ी चुनौती होगा.

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.