पटना: युवा राजद के विधानसभा घेराव कार्यक्रम ने आज बिहार की राजनीति को फिर से एक बार गर्म कर दिया है. सुबह तक जहां विधानसभा घेराव को लेकर नारेबाजी और हो हल्ला दिख रहा था वो पुलिस के लाठीचार्ज और राजद कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी पर खत्म हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव को हिरासत में लिया है. वहीं प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: RJD कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के नाम पर काटा बवाल, पुलिस ने बरसायी लाठियां
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
जानकारी के अनुसार विधानसभा मार्च के दौरान हजारों राजद कार्यकर्ता डाक बंगला चौराहा पहुंचे थे. जहां राजद कार्यकर्ता तेजस्वी के नेतृत्व में बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और राजद कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पुलिस को मजबूरन राजद कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा. वहीं जवाब में राजद कार्यकर्ता भी नहीं चूके. उन्होंने भी पुलिस पर ईट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. डाकबंगला चौराहा पर 1 घंटे तक लगभग इसी तरह का माहौल रहा. ऐसे में मजबूरन फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस के लाठी चार्ज के बाद ही राजद कार्यकर्ता तीतर-बीतर हो सके. राजद के विधानसभा घेराव के इस कार्यक्रम पहले से ही काफी उतेजित और तनावपूर्ण माहौल बनाने वाला दिख रहा था. जिसके कारण डाक बंगला पर ही पुलिस को इसे तितर-बितर करना पड़ा.आपको बताते चलें कि राजद कार्यकर्ताओं का ये विधानसभा घेराव महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे कई अन्य मुद्दों के लिए था. जिसका अच्छा खासा असर देखने को मिला.