पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को पटना एम्स में भर्ती पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के स्वास्थ्य की जानकारी ली. कोरोना संक्रमित होने के बाद से मुख्य न्यायाधीश एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें - हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में चल रहा इलाज
यह भी पढ़ें- पटना IIT में 21 छात्र मिले Corona Positive, प्रशासन की टीम पहुंची कैंपस
अश्विनी चौबे ने पटना एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह से मुख्य न्यायाधीश के स्वास्थ्य की जानकारी ली. पटना एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सीएम सिंह और कोविड के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार से भी चौबे ने बात की और मुख्य न्यायाधीश के स्वास्थ्य की अपडेट जानकारी देते रहने का निर्देश दिया.
इलाज की समुचित व्यवस्था का दिया निर्देश
"मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी और समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए मैं पिछले 2 दिनों से लगातार पटना एम्स के निदेशक से बात कर रहा हूं. मैंने इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से कामना करता हूं कि बहुत जल्द मुख्य न्यायाधीश कोरोना से मुक्त और स्वस्थ्य होकर हमारे बीच लौटें."-अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री
यह भी पढ़ें- बिहार PHQ से निर्देश जारी, बिना मास्क और ग्लव्स के थानों में नो एंट्री