पटना: छठे वेतनमान की मांग समेत अपनी कुछ और मांगों के संबंध में एम्स की नर्स बीते कुछ दिन से हड़ताल पर हैं. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने चिंता व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने राज्य में अपराध को लेकर विपक्ष के दलली पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
नर्सों के हड़ताल को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इस तरह का हड़ताल ठीक नहीं है. वहीं, उन्होंने अपील किया कि जो नर्सेस काम पर नहीं हैं, वो हड़ताल तोड़ कर वापस आ जाएं. आपकी जो भी मांगें होगी उस पर एम्स प्रशासन विचार कर रही है. जो भी उचित मांगें होगी उसे पूरा किया जाएगा.
'अपराधियों पर पर कसी जा रही है नकेल'
इसके अलावा अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर भड़कते हुए कहा कि बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर जिस तरह की दलील दी जाती है वो गलत है. अगर कहीं भी हत्या होती है तो अपराधी पकड़े जाते हैं. हमारी सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया है, जिसमें लगातार सुनवाई हो रही है. सरकार अपराधियों को किसी भी हालत में छोड़ने की मूड में नहीं है. सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.