ETV Bharat / state

राज्यों को हरसंभव उपलब्ध कराई जा रही है मदद : अश्विनी चौबे

कोरोना को लेकर गठित केंद्रीय मंत्रिमंडल समूह की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. राज्यों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

अश्विनी चौबे  ने राज्यों को हरसंभव मदद
अश्विनी चौबे ने राज्यों को हरसंभव मदद
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:35 PM IST

पटना: कोविड को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक शनिवार को हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. इसमें मौजूदा समय में देश में कोविड की स्थिति, ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरण और अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की कोरोना से मौत

राज्य सरकार के अधिकारी केंद्र के संपर्क में
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बिहार में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेमडेसीविर एवं अन्य दवाइयों को लेकर किसी तरह की कमी ना हो इसे लेकर राज्य सरकार के अधिकारी केंद्र के अधिकारी से संपर्क में है. उन्होंने कहा कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

"बिहार के लिए 16,136 ऑक्सीजन सिलेंडर भी आवंटित किए गए हैं. इसमें डी टाइप सिलेंडर 2827 एवं बी टाइप 13,309 है. इसे और बढ़ाया जाएगा. क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर उपलब्ध कराया जा रहा है. केंद्र सरकार देश में कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को हर संभव मदद देने के प्रति संकल्पित है." -:अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

3.18 लाख से ज्यादा ने कोरोना को दी मात
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 3.18 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी. मौजूदा राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.90 फीसदी है जबकि बिहार का रिकवरी रेट 79.16 फीसदी है. इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर यात्रियों को जागरूक करने में जुटी RPF

योग व उचित डाइट लेकर मुकाबला करें
बिहार के बक्सर के सांसद चौबे इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. चौबे ने कहा कि यदि आपकी कोविड जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो न डरें और न ही घबराएं. डॉक्टर की सलाह से उपचार करवाएं. योग व उचित डाइट लेकर कोरोना का डट कर मुकाबला करना है. हमेशा सतर्क रहना है और सावधानी बरतनी है. उन्होंने टीका को सुरक्षा कवच बताते हुए लोगों से टीका लेने की भी अपील की.

पटना: कोविड को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की बैठक शनिवार को हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए. इसमें मौजूदा समय में देश में कोविड की स्थिति, ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरण और अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की कोरोना से मौत

राज्य सरकार के अधिकारी केंद्र के संपर्क में
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि बैठक में सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बिहार में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेमडेसीविर एवं अन्य दवाइयों को लेकर किसी तरह की कमी ना हो इसे लेकर राज्य सरकार के अधिकारी केंद्र के अधिकारी से संपर्क में है. उन्होंने कहा कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है.

"बिहार के लिए 16,136 ऑक्सीजन सिलेंडर भी आवंटित किए गए हैं. इसमें डी टाइप सिलेंडर 2827 एवं बी टाइप 13,309 है. इसे और बढ़ाया जाएगा. क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर उपलब्ध कराया जा रहा है. केंद्र सरकार देश में कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को हर संभव मदद देने के प्रति संकल्पित है." -:अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

3.18 लाख से ज्यादा ने कोरोना को दी मात
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 3.18 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी. मौजूदा राष्ट्रीय रिकवरी दर 81.90 फीसदी है जबकि बिहार का रिकवरी रेट 79.16 फीसदी है. इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण को लेकर यात्रियों को जागरूक करने में जुटी RPF

योग व उचित डाइट लेकर मुकाबला करें
बिहार के बक्सर के सांसद चौबे इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. चौबे ने कहा कि यदि आपकी कोविड जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो न डरें और न ही घबराएं. डॉक्टर की सलाह से उपचार करवाएं. योग व उचित डाइट लेकर कोरोना का डट कर मुकाबला करना है. हमेशा सतर्क रहना है और सावधानी बरतनी है. उन्होंने टीका को सुरक्षा कवच बताते हुए लोगों से टीका लेने की भी अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.