नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार और देश के लिए उनका निधन अपूरणीय क्षति है. वे जमीन से जुड़े हुए नेता थे.
अश्विनी चौबे ने कहा कि डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह गरीबों के हित की राजनीति आजीवन करते रहे. उन्होंने बिहार के सर्वांगीण विकास की चिंता हमेशा की. वे देशभर में लोकप्रिय थे. प्रखर नेता के रूप में जाने जाते थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को साहस प्रदान करें.
राजद से दे दिया था इस्तीफा
1977 से डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह राजनीति में थे. 1991 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने थे. 5 बार राजद से लोक सभा के सांसद रहे. 2004-2009 तक केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री रहे. 32 साल तक लालू यादव के पीछे खड़े रहे. हर मुश्किल घड़ी में लालू परिवार और राजद के साथ रहे. राजद में रामा सिंह की एंट्री की खबर को लेकर वो नाराज थे. नाराज होकर उन्होंने राजद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन लालू यादव ने रघुवंश का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था. लालू यादव के काफी करीबी थे.