पटना: राजधानी पटना में भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति चोरी (Ashtadhatu idol of Lord Vishnu stolen in Patna) हो गई है. मामला बिक्रम थानाक्षेत्र के दतियाना गांव का है. जहां चोरों ने भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर फरार हो गए. मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति कई साल पहले खुदाई के दौरान मिली थी. जिसके बाद ये मूर्ति पुरातत्व विभाग के अधीन थी. इसके लिए विभाग के द्वारा मूर्ति की देखभाल के लिए दो सुरक्षाकर्मी भी तैनात किया गया था. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सुरक्षाकर्मी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में मंदिर में चोरी, राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार
अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार: प्रदेश में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हत्या, लूट ,डकैती जैसी घटनाएं घट रही है. यहां तक कि अब भगवान की मूर्ति भी सुरक्षित नहीं है. अष्टधातु की मूर्ति की चोरी की खबर आज सुबह जब गांव के लोगों को लगी तो लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुरातत्व विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना धटी है. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में रात में कोई सुरश्रा की व्यवस्था नहीं होती है. पुरातत्व विभाग के तरफ से सभी मूर्तियों को सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई थी वर्तमान में दो सुरक्षाकर्मियों के देखरेख में सभी मूर्तियों को रखा गया था और सुबह शाम मूर्तियों का सुरक्षा किया जाता था. लेकिन रात के समय में एक भी सुरक्षाकर्मी न तो मंदिर में रुकते थे और ना ही देखते थे.
"बीते रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा विष्णु भगवान के अष्टधातु की करोड़ों कीमत की मूर्तियों को खंडित कर अज्ञात चोरों ने चुरा कर ले गया. सुबह में जब इसकी सूचना मिली तो सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुरातत्व विभाग के तरफ से पिछले कई सालों से इसका देखभाल और रख रखाव किया जा रहा है. लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है".- राजेश्वर दुबे, स्थानीय ग्रामीण
खुदाई के दौरान मिली थी मूर्ति: दरअसल बिक्रम थानाक्षेत्र के दतियाना गांव में पिछले कई वर्षों से खुदाई के दौरान कई अष्टधातु की काला पत्थर की मूर्तियों मिली थीय जिसे भारत सरकार के पुरातत्व विभाग के द्वारा संग्रह कर गांव के ही मंदिर और अन्य जगहों पर रखा गया था. इस मूर्ति को पुरातत्व विभाग के द्वारा दतियाना गांव में दो जगह चिन्हित कर सभी मूर्तियों को रखा गया था. जिसमे गांव के मुख्य पथ के पास की जगह को लोगों के द्वारा विष्णु मंदिर का नाम दिया गया. उसी मंदिर में बीते देर रात्रि अज्ञात चोरों ने विष्णु भगवान के अष्ट धातु के करोड़ों की कीमत वाली मूर्ति को खंडित कर चुरा कर ले गए.
"काफी दुखद घटना है. पिछले कई वर्षों से सभी अष्टधातु की मूर्तियां इसी जगह पर रखी रहती थी. लेकिन आज तक कभी चोरी नहीं हुई. लेकिन बीते रात भगवान विष्णु के अष्टधातु की मूर्ति को खंडित कर अज्ञात चोरों ने चुरा कर ले भागा. सुबह जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस ने दो सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है".- अखिलेश दुबे, ग्रामीण
"बिक्रम थानाक्षेत्र के दतियाना गांव में रखे गए अष्टधातु की मूर्तियों में से एक मूर्ति भगवान विष्णु की चोरी हुई. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि घटनास्थल से कोई भी साक्षय नहीं मिल पाया है. मंदिर का दरवाजा चोरों के द्वारा काटा गया था. अष्टधातु की मूर्तियों में सुरक्षा में लगे दोनों सुरक्षाकर्मियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है".- धर्मेंद्र कुमार, बिक्रम थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- नवादा में नवनिर्मित काली मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद