ETV Bharat / state

युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, घंटों जाम रखा अशोक राजपथ, पुलिस के खिलाफ भी की नारेबाजी - Murder Of Youth In Patna

पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में गोलू नाम के युवक की हत्या (Murder Of Youth In Patna) के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने अशोक राजपथ पर शव रखकर यातायात जाम कर दिया. वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:52 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई चाकू गोदकर युवक की हत्या (Murder Of Youth In Patna) के विरोध में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने मालसलामी थाना क्षेत्र का घेराव कर अशोक राजपथ पर शव रखकर यातायात जाम (Ashok Rajpath jammed) कर दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या

परिजनों द्वारा थाना घेराव और सड़क जाम होने की वजह से अशोक राजपथ पर यातायात घंटों तक बाधित रहा. परिजन ने प्रशासन पर किसी तरह की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. मृतक के भाई ने कहा कि प्रशासन के द्वारा सभी तरह की मदद करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन एंबुलेंस तक का किराया नहीं दिया गया. पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग प्रशासन से की है.

युवक की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

यातायात बाधित होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम शांत करवाया. इसके बाद आवागमन बहाल हो सका. बता दें कि शनिवार की शाम को थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर दो अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई चाकू गोदकर युवक की हत्या (Murder Of Youth In Patna) के विरोध में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने मालसलामी थाना क्षेत्र का घेराव कर अशोक राजपथ पर शव रखकर यातायात जाम (Ashok Rajpath jammed) कर दिया. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें- पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या

परिजनों द्वारा थाना घेराव और सड़क जाम होने की वजह से अशोक राजपथ पर यातायात घंटों तक बाधित रहा. परिजन ने प्रशासन पर किसी तरह की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. मृतक के भाई ने कहा कि प्रशासन के द्वारा सभी तरह की मदद करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन एंबुलेंस तक का किराया नहीं दिया गया. पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग प्रशासन से की है.

युवक की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

यातायात बाधित होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम शांत करवाया. इसके बाद आवागमन बहाल हो सका. बता दें कि शनिवार की शाम को थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर दो अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.