पटनाः देश में होली के त्योहार पर कोरोना वायरस ने रंग में भंग डाल दिया. इसके बावजूद बिहार में लोगों ने होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ जमकर होली खेली.
बिहार वासियों को दी शुभकामनाएं
राजधानी में देर शाम भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास पर समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. समर्थकों ने अशोक चौधरी को गुलाल लगाया और होली की बधाइयां दी.
अशोक चौधरी ने सादगी से मनाया होली का त्योहार
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार वासियों को होली के मौके पर बधाई दी. इसके साथ ही बेहतर भविष्य की कामना की.