पटना: आरजेडी में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाया. उन्होंने नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया. जिस पर जेडीयू के नेताओं ने उन पर चौतरफा हमला किया. इसी कड़ी में मंत्री अशोक चौधरी ने श्याम रजक पर बड़ा हमला कर श्याम रजक को मंदबुद्धि बताया.
श्याम रजक को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि उनको 11 साल लग गए यह समझने में कि नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं. जबकि बिहार में दलितों के विकास के लिए नीतीश कुमार ने पहले के बजट में कई गुना वृद्धि कर दिया है. वहीं, नीतीश कुमार दलितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि श्याम रजक को पार्टी छोड़ना था तो कुछ भी बोल दिया, किसी तरह का आरोप लगा दिया.
दलित वोट की सियासत
बता दें कि बिहार विधानसभा में 40 सीट ऐसे हैं जहां दलितों के वोट से जीत हार तय होता है. ऐसे में सभी दलों की उस पर नजर रही है. जेडीयू में अशोक चौधरी का कद बढ़ने के बाद श्याम रजक असहज महसूस करने लगे थे और आरजेडी ज्वाइन करने के बाद इसलिए उन्होंने हमला तेज कर दिया है.