पटना: राजधानी के व्यस्ततम सड़क में से एक आशियाना-दीघा रोड और चौड़ा (Ashiana Digha road will be widened in Patna) होगा. यह जानकारी प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने सोमवार को बिहार विधान परिषद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी. जदयू के वरिष्ठ विधान पार्षद प्रोफ़ेसर गुलाम गौस ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से पथ निर्माण विभाग से यह जानने की कोशिश की थी कि क्या सरकार आशियाना मोड़ पर पटना दानापुर दिशा में फ्लाईओवर का निर्माण करना चाहती है और यदि हां तो कब तक और अगर नहीं तो क्यों?
इसे भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: 'विपक्ष को दिल्ली की सत्ता दूर दिख रही है.. महागठबंधन मार्च पर BJP का पलटवार
"इस सड़क (आशियाना-दीघा रोड) पर एक खास वक्त पर काफी दिक्कत होती है. ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उस जगह पर फ्लाईओवर का निर्माण कराना अभी फिजिबल नहीं है. यह कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर कहा जा रहा है. लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिले और आवागमन सुगम हो, इसके लिए उस जगह को और स्पेशियस बनाने की पहल की जा रही है"- आलोक कुमार मेहता, प्रभारी मंत्री
क्या है परेशानीः प्रोफ़ेसर गुलाम गौस ने सवाल उठाया था कि पटना के दीघा घाट के पास आशियाना-डॉन बॉस्को स्कूल की ओर जाने वाली सड़क पहले की तुलना में बहुत व्यस्त रहती है. आशियाना मोड़ के पास हमेशा जाम लगा रहता है, क्योंकि वहां से पटना दानापुर रास्ता भी गुजरता है. हमेशा जाम होने के कारण दानापुर एवं आशियाना रोड में जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यदि यह सारी बातें स्वीकारात्मक हैं तो क्या सरकार लोगों की सुविधा के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करना चाहती है.
स्पेशियस बनाने की पहल: इस प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि यह सही है कि इस सड़क पर एक खास वक्त पर काफी दिक्कत होती है. वहां ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ्लाईओवर का निर्माण कराना उस जगह पर अभी फिजिबल नहीं है. यह कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर कहा जा रहा है. हालांकि प्रभारी मंत्री ने यह बात जरूर कही कि लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिले और आवागमन सुगम हो, इसके लिए उस जगह को और स्पेशियस बनाने की पहल की जा रही है.