-
बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं। हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे। यह एक शर्मनाक हादसा है। बिहार पुलिस की…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं। हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे। यह एक शर्मनाक हादसा है। बिहार पुलिस की…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 27, 2023बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं। हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं। दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे। यह एक शर्मनाक हादसा है। बिहार पुलिस की…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 27, 2023
पटना: बिहार के कटिहार जिले में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग मामले को लेकर बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा इस मुद्दे पर राज्य सरकार को पहले से कठघरे में खड़ा कर चुकी है. अब असदुद्दीन औवेसी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए बिहार सरकार से सवाल पूछा है कि बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग करने पर गोली चलाना कहां तक जायज है.
इसे भी पढ़ेंः Katihar Police Firing : 'लोग बदमाशी करेंगे तो लाठी गोली चलेगी ही', कटिहार फायरिंग पर ऊर्जा मंत्री का बयान
"बिहार में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलियों से मोहम्मद खुर्शीद और सोनू साह मारे गये और नियाज़ गंभीर तौर से घायल हैं. हम ख़ुर्शीद और सोनू के परिवार के साथ खड़े हैं. दुआ करते हैं के अल्लाह नियाज़ को शिफ़ा अदा करे. यह एक शर्मनाक हादसा है. गरीब लोग बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग करें तो उन पर गोली चला दो? ऐसे मिलेगा सामाजिक न्याय."- असदुद्दीन औवेसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMIM
क्या हुआ था कटिहार में: जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास बुधवार को विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में दो शख्स की मौत हो गई, जबकि कई जख्मी हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी. वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि लोग बदमाशी करेंगे तो लाठी-गोली चलेगी ही.