पटना: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachol) की ओर से खुद को तालिबानी सोच (Talibani Thinker) का व्यक्ति बताने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है. उन्होंने बचौल को जाहिल करार देते हुए कहा कि इन्हें कुछ भी जानकारी नहीं होती है, इसीलिए ऐसी बातें बोलते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: तालिबानी सोच के हैं ओवैसी, बनना चाहते हैं दूसरे जिन्ना: BJP विधायक हरिभूषण बचोल
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने पाकिस्तान जाकर जिन्ना की कब्र पर किसका नाम लिखा था, क्या उन्होंने मेरा नाम लिखा था? मैं तो हमेशा से जिन्ना के पैगाम और उनकी थ्योरी को रिजेक्ट करता रहता हूं, लेकिन आडवाणी ने उनका गुणगान किया था.
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को जाहिल बताते हुए ओवैसी ने कहा कि ये लोग जाहिल लोग हैं, पढ़ते नहीं हैं. आडवाणी ने पाकिस्तान में जाकर जिन्ना की तारीफ कर दी, जबकि मैंने हमेशा से विरोध किया है. जो माइनोरिटी इम्पावरमेंट (Minority Empowerment) की बात करता है, वो बीजेपी के नेता वैसा (जिन्ना) ही लगता है.
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने PM मोदी को दी चुनौती- 'दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें'
वहीं तालिबान चले जाने के बचौल के बयान पर ओवैसी ने कहा कि सब जानते हैं कि एयरक्राफ्ट जब हाइजैक हो गया था तो आतंकवादी को ले जाकर तालिबान के पास किसने छोड़ा था. क्या ओवैसी ने जाकर आतंकियों को छोड़ा था? भारत की जमीन पर हमारे राजदूत ने तालिबान के नेता से मुलाकात की थी. तब बीजेपी के नेता कहां चले जाते हैं.
आपको बताएं कि मधुबनी के बिस्फी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने असदुद्दीन ओवैसी को तालिबानी सोच का व्यक्ति करार दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, 'ओवैसी बरसाती मेंढक की तरह टर्र-टर्र कर रहे हैं. वे दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रहते वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.'