पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में 110 वां बिहार दिवस (110th Bihar Diwas) मनाया जा रहा है. बिहार दिवस के मौके पर तीन दिवसीय कार्याक्रम का आयोजन हो रहा है. जिसमें रोजाना पूरे बिहार से आए कलाकार अपनी-अपनी कला दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को कार्यक्रम के आखरी दिन कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को बताया की प्लास्टिक मानव जीवन के लिये कितना हानिकारक है.
कलाकारों ने किया नाटक का मंचन: कलाकारों ने बताया कि वे लोग अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाह रहे हैं. जिससे लोग प्लास्टिक का प्रयोग ना करें और अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचें. पटना रंगमंच के कलाकार पप्पु ठाकुर ने बताया कि प्लास्टिक लोगों के जीवन के लिए काफी हानिकारक है. अगर स्वास्थ्य जीवन जीना है तो प्लास्टिक का उपयोग छोड़ना होगा.
प्लास्टिक निर्माण में उपयोग होने वाले रसायन विषाक्त: बता दें कि प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रसायन शरीर के लिए विषाक्त और काफी हानिकारक है. प्लास्टिक के इस्तेमाल से सीसा, कैडमियम और पारा जैसे रसायन सीधे मानव शरीर के संपर्क में आते हैं. ये जहरीले पदार्थ कैंसर, जन्मजात विकलांगता, इम्यून सिस्टम और बचपन में बच्चों के विकास को प्रभावित कर सकता है. सरकार के द्वारा कई बार प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना चाहिये. प्लास्टिक जल को प्रदूषित करता है.
प्लास्टिक के प्रयोग से कैंसर और अस्थमा का खतरा: प्लास्टिक से उत्पन्न कचरा पानी के स्त्रोतों नदियों, समुद्रों और महासागरों में मिल जाता है. इन्हे बुरी तरीके से प्रभावित करता है. प्लास्टिक भूमि को भी प्रदूषित करता है. पशुओं के लिये भी ये हानिकारक है. डॉक्टर के अनुसार, प्लास्टिक के प्रयोग से सबसे ज्यादा दो बड़ी बीमारियों का खतरा अक्सर रहता है. एक अस्थमा और दूसरी पल्मोनरी कैंसर है. दरअसल प्लास्टिक में मौजूद टॉक्सिन से सबसे पहले व्यक्ति अस्थमा की समस्या से जूझता है, जिसमें उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है.
ये भी पढे़ं-बिहार दिवस 2022: कैलाश खेर के गानों का खूब चला जादू.. झूमा पूरा बिहार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP