पटनाः राजधानी के सटे मसौढ़ी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) में अच्छा रैंक लाने के लिए नगर परिषद युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट गया है. ऐसे में शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने रंगकर्मी अरविंद कुमार को ब्रांड एंबेसडर (Artist Arvind Kumar Became Brand Ambassador) बनाया है. जो शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बिहार में सावन-भादो की तरह बारिश, आज भी इन हिस्सों में वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में बेहतर करने के लिए नगर परिषद ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए कर्मियों के बीच लगातार कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है, जगह-जगह पूरे शहर में वॉल पेंटिंग और पोस्टर बनाकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है. नगर परिषद मसौढ़ी ने रंगकर्मी अरविंद कुमार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाया है, जो लोगों के बीच जाकर और सोशल मीडिया के जरिए शहर वासियों को शहर को साफ सुथरा रखने के प्रति जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ेंः पूर्व मध्य रेलवे को बजट से मिले 6606 करोड़ , बोले PRO- साल 2009-14 के औसत बजट की तुलना में 484% अधिक
बता दें कि भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर में कचरा उठाओ, कूड़ा संग्रहण, प्रोसेसिंग, निस्तारण आदि निरंतर चल रहे सफाई से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया जाना है. खुले में शौच मुक्त, ओडीएफ प्लस, वाटर प्लस के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित होंगे. ऐसे में स्वच्छता सर्वेक्षण के मानक पर खरा उतरने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर नगर परिषद में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP