पटना: राजधानी में जो लोग छठ के मौके पर किसी कारणवश गंगा घाट नहीं जा पाते हैं, उनके लिए शहर में अर्घ्य देने के लिए कई जगहों पर इंतजाम किए गया है. कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में छठ व्रतियों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
शिवाजी पार्क में स्थानीय लोग हर साल खुद मेहनत करके पार्क में छठ व्रतियों के लिए तालाब तैयार करते हैं. व्यवस्थापक अजय गुप्ता ने बताया कि यहां छठ व्रतियों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग यहां मिल जुलकर काम करते हैं. ताकि किसी भी छठ व्रती को दिकक्त नहीं हो. उन्होंने बताया कि तालाब में गंगा जल की भी व्यवस्था की गई है. जिससे पूरा तालाब शुद्ध हो जाता है.
पार्कों का रुख कर रहे छठ व्रती
बता दें कि पटना में गंगा नदी के कई घाटों को हर तरीके से छठ के लिए तैयार कर दिया गया है. लेकिन, कई ऐसे भी घाट हैं जो शहर में हैं और उन्हें खतरनाक घाट घोषित किया गया है. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग शहर में स्थित तालाब, पोखर और पार्कों का रुख कर रहे हैं.
इन पार्कों में बने हैं आर्टिफिशियल घाट
पटना में जिन पार्कों में आर्टिफिशियल घाट बनाए गए हैं, उसमें चिड़ियाघर, पुनाइचक, डिफेंस कॉलोनी पार्क, डॉक्टर्स कॉलोनी पार्क, जे सेक्टर पार्क और कई अन्य पार्क शामिल हैं.