ETV Bharat / state

पटना के पार्कों में भी अर्घ्य देने की है व्यवस्था, हजारों की संख्या में लोग यहां करेंगे पूजा - patna chhat ghat

शिवाजी पार्क में स्थानीय लोग हर साल खुद मेहनत करके पार्क में छठ व्रतियों के लिए तालाब तैयार किया गया है. ताकि छठ व्रतियों को दिकक्त नहीं हो. जो लोग गंगा ने अर्घ्य नहीं दे पाएंगे उनके लिए यहां व्यवस्था की गई है.

शिवाजी पार्क
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:13 PM IST

पटना: राजधानी में जो लोग छठ के मौके पर किसी कारणवश गंगा घाट नहीं जा पाते हैं, उनके लिए शहर में अर्घ्य देने के लिए कई जगहों पर इंतजाम किए गया है. कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में छठ व्रतियों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

शिवाजी पार्क में स्थानीय लोग हर साल खुद मेहनत करके पार्क में छठ व्रतियों के लिए तालाब तैयार करते हैं. व्यवस्थापक अजय गुप्ता ने बताया कि यहां छठ व्रतियों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग यहां मिल जुलकर काम करते हैं. ताकि किसी भी छठ व्रती को दिकक्त नहीं हो. उन्होंने बताया कि तालाब में गंगा जल की भी व्यवस्था की गई है. जिससे पूरा तालाब शुद्ध हो जाता है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

पार्कों का रुख कर रहे छठ व्रती
बता दें कि पटना में गंगा नदी के कई घाटों को हर तरीके से छठ के लिए तैयार कर दिया गया है. लेकिन, कई ऐसे भी घाट हैं जो शहर में हैं और उन्हें खतरनाक घाट घोषित किया गया है. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग शहर में स्थित तालाब, पोखर और पार्कों का रुख कर रहे हैं.

इन पार्कों में बने हैं आर्टिफिशियल घाट
पटना में जिन पार्कों में आर्टिफिशियल घाट बनाए गए हैं, उसमें चिड़ियाघर, पुनाइचक, डिफेंस कॉलोनी पार्क, डॉक्टर्स कॉलोनी पार्क, जे सेक्टर पार्क और कई अन्य पार्क शामिल हैं.

पटना: राजधानी में जो लोग छठ के मौके पर किसी कारणवश गंगा घाट नहीं जा पाते हैं, उनके लिए शहर में अर्घ्य देने के लिए कई जगहों पर इंतजाम किए गया है. कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में छठ व्रतियों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

शिवाजी पार्क में स्थानीय लोग हर साल खुद मेहनत करके पार्क में छठ व्रतियों के लिए तालाब तैयार करते हैं. व्यवस्थापक अजय गुप्ता ने बताया कि यहां छठ व्रतियों के लिए विशेष प्रबंध किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोग यहां मिल जुलकर काम करते हैं. ताकि किसी भी छठ व्रती को दिकक्त नहीं हो. उन्होंने बताया कि तालाब में गंगा जल की भी व्यवस्था की गई है. जिससे पूरा तालाब शुद्ध हो जाता है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

पार्कों का रुख कर रहे छठ व्रती
बता दें कि पटना में गंगा नदी के कई घाटों को हर तरीके से छठ के लिए तैयार कर दिया गया है. लेकिन, कई ऐसे भी घाट हैं जो शहर में हैं और उन्हें खतरनाक घाट घोषित किया गया है. इसको लेकर बड़ी संख्या में लोग शहर में स्थित तालाब, पोखर और पार्कों का रुख कर रहे हैं.

इन पार्कों में बने हैं आर्टिफिशियल घाट
पटना में जिन पार्कों में आर्टिफिशियल घाट बनाए गए हैं, उसमें चिड़ियाघर, पुनाइचक, डिफेंस कॉलोनी पार्क, डॉक्टर्स कॉलोनी पार्क, जे सेक्टर पार्क और कई अन्य पार्क शामिल हैं.

Intro:पटना में जो लोग छठ के मौके पर किसी कारणवश गंगा घाट नहीं जा पाते हैं उनके लिए शहर में अर्घ्य देने के लिए कई जगहों पर इंतजाम किए गए हैं। जिनमें पटना चिड़ियाघर पुनाइचक डिफेंस कॉलोनी पार्क डॉक्टर्स कॉलोनी पार्क जे सेक्टर पार्क और कई अन्य पार्क शामिल हैं। इनमें से एक कंकड़बाग के शिवाजी पार्क का जायजा लिया पटना संवाददाता अमित वर्मा ने।


Body:पटना में गंगा नदी के कई घाटों को हर तरीके से छठ के लिए तैयार कर दिया गया है। लेकिन कई ऐसे भी घाट हैं जो शहर में हैं और उन्हें खतरनाक घाट घोषित किया गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग शहर में स्थित तालाब पोखर और पार्कों का रुख कर रहे हैं जहां छठ के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। ऐसा ही एक बेहतरीन इंतजाम देखने को मिला पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में जहां स्थानीय लोग हर साल खुद मेहनत करके पार्क में बने फाउंटेन को सजाते सवार थे है और हर तरीके से तैयार करते हैं कि यहां लोग और दे सकें इसके लिए गंगा से जल लाते हैं और गंगाजल डालकर पानी को शुद्ध करते हैं लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखते हैं। पटना संवाददाता अमित वर्मा ने बात की शिवाजी पार्क में छठ की पूरी व्यवस्था में लगे स्थानीय अजय गुप्ता से।


Conclusion:अजय गुप्ता व्यवस्थापक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.