पटना: राजधानी पटना के कलाकार सत्य प्रकाश पिछले 4 वर्षों से लगातार विलुप्त होती जा रही घरौंदा को बचाने के लिए घरौंदा प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन सत्यप्रकाश ने दो दिवसीय घरौंदा कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए छात्रों को घरौंदा बनाना सिखाया गया. जिसमें 5 वर्षों से लेकर 20 वर्षों तक के छात्र शामिल हुए.
'परंपरा को रखना है बरकरार'
कार्यशाला में पहुंचे छात्रों ने बताया कि मार्च महीने से ही आर्ट एंड क्राफ्ट के सभी कार्य बंद है. काफी लंबे समय के बाद इस तरीके के वर्कशॉप में शामिल होने का और सीखने का भी मौका मिला है. छात्रों ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद घरौंदा बना रहे हैं और काफी अच्छा लगता है, क्योंकि हम अपने सपनों का घर घरौंदे के रूप में बनाते हैं. वहीं प्रशिक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है सदियों से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखना.
घरौंदा बनाने से छात्रों का होता है मानसिक विकास
सत्य प्रकाश ने बताया कि आज के समय में लोग इतने व्यस्त हैं कि बाजार से घरौंदा खरीद कर ले आते हैं और उसी से पूजा कर लेते हैं. इसलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया, ताकि छात्र घरौंदा से जुड़े रहे और खुद से अपने सपनों का घर बनाकर उसमें पूजा करें. घरौंदा बनाने से छात्रों का मानसिक विकास भी होता है, क्योंकि जो वह कल्पना करते हैं. जिस तरीके का वह घर पसंद करते हैं. उसको वह अपने घरौंदे के रूप में बनाते हैं.
- बता दें कि हर साल घरौंदा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया है. इसलिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है.