पटना: महंगाई, बेरोजगारी, किसान बिल को लेकर आज बिहार में भी महागठबंधन के घटक दल ने बंद का ऐलान किया है. इसका असर राजधानी की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. आरजेडी कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने रोड पर आगजनी की है और सड़क को जाम कर दिया गया है. आने-जाने वाले लोगों को भी लगातार यहां रोका जा रहा है.
आरजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों की पिटाई की गई. पुलिस विधेयक पेश किया गया निश्चित तौर पर इन सब मुद्दे को लेकर हम लोग आज सड़क पर हैं. राजद के नेता सोहन कुमार का कहना था कि जब तक सरकार महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जवाब नहीं देती है, तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: हाजीपुर में बिहार बंद का दिखा व्यापक असर, गांधी सेतु पर आवागमन बाधित
‘हमारे विरोधी दल के नेता ने सदन में पुलिस विधेयक का विरोध किया. विपक्षी विधायकों को पुलिस बुलवाकर सरकार ने विधानसभा में पिटवाया है. यह गलत है. महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जब हम लोग सवाल पूछते हैं तो सरकार अत्याचार कर रही है. यही कारण है कि आज हम लोग पूरे बिहार को बंद कर रहे हैं’: रामजी प्रसाद, राजद के नेता