पटनाः रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. पटना जंक्सन स्थित महावीर मंदिर के चारों ओर पटना पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है.
मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने महावीर मंदिर से लेकर आर ब्लॉक तक बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है. जगह-जगह जिला नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. यहां पहुंचने वाले भक्तों के पंक्ति में किसी तरह की धांधली ना हो इस की मॉनिटरिंग भी पटना पुलिस करती दिख रही है.
किसी भी गाड़ियों का प्रवेश बंद
बता दें कि शाम के 5:00 बजे के बाद आर ब्लॉक से हनुमान मंदिर आने वाले रास्ते पर इमरजेंसी गाड़िया छोड़कर किसी भी गाड़ी का प्रवेश बंद कर दिया गया है. वहीं डाक बंगला से लेकर हनुमान मंदिर तक भी निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक की ये व्यवस्था इसलिए की गई है ताकी हनुमान मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो.
हर वर्ष लगती है भक्तों की भीड़
हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटती है. हजारों की संख्या में लोग भगवान महावीर के दर्शन करने पटना के महावीर मंदिर पहुंचते हैं. रात के 2:00 बजे पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर का द्वार खुलेगा और उसके बाद ही लोग भगवान महावीर की आराधना में जुट जाएंगे.