पटना: जिले के मनेर में आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने अंग्रेजी शराब की सूचना पर बड़ी करवाई की है. इस मौके से अधिकारियों ने 200 कार्टून शराब के साथ 5 वाहन बरामद किया है. लेकिन कारोबारी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने की छापेमारी
आर्मी इंटेलिजेंस दानापुर इकाई को गुप्त सूचना मिली कि पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर में नए साल के जश्न की तैयारी को लेकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाई गई है. आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर पहुंचकर छापेमारी की. इसकी सूचना मनेर पुलिस को दी गई, लेकिन मनेर पुलिस कई घंटों के बाद ब्यापुर गांव पहुंची.
200 कार्टन शराब बरामद
ब्यापुर गांव से अधिकारियों ने मौके से खाद्य से लदे एक ट्रक के बीच में रखे 200 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. वहीं इसके अलावा पांच वाहनों को भी पुलिस ने जप्त किया है. लेकिन इस मामले में किसी भी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस सम्बंध में मनेर थाना के सहायक थानाध्यक्ष मुकुल कुमार ने बताया कि दानापुर के आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों के सूचना पर मनेर थानाक्षेत्र के ब्यापुर गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान 200 कार्टन शराब और मौके से 5 वाहन को जप्त किया गया है. फिलहाल वाहनों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही यह शराब किसका था, इसकी भी जांच की जा रही है.