पटना: कोरोना संक्रमण महामारी से अब सेना के जेसीओ, जवान व पूर्व सैनिक संक्रमित हो रहे हैं. जिसको देखते हुए सीएसडी कैंटीन को बंद कर दिया गया है. दानापुर में कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरे वेव में यह कदम उठाया गया है. झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्याल के सैन्य अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण महामारी से सेना के जेसीओ व जवान समेत पूर्व सैनिकों कोरोना संक्रमित हो गये है.
ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में डॉक्टर समेत 3 लोग गिरफ्तार
60 से अधिक JCO, सैनिक समेत पूर्व सैनिक कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित मरीजों को सैनिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. सैन्य अधिकारी सूत्रों ने बताया कि 60 से अधिक जेसीओ व सैनिकों समेत पूर्व सैनिक कोरोना संक्रमित हो गये हैं. जिन्हे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसको चलते सीएसडी कैंटीन को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना: विपक्षी विधायकों ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए बढ़ाये हाथ
सेना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव
सेना ने कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए कैंटीन को बंद कर दिया है. सेना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही सैन्य क्षेत्रों के एंट्री प्वाइंट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर दी गई है.
पूर्णतया स्वस्थ व्यक्ति की ही सैन्य क्षेत्रों, यूनिटों और मुख्यालयों में एंट्री होगी. दरअसल सेना इस बात को लेकर बहुत ज्यादा सजग है कि किसी भी तरह इस वायरस का प्रकोप जवानों और अधिकारियों तक न पहुंचे.