पटनाः गर्म मिजाज होने के आधार पर एक व्यक्ति का आर्म्स लाइसेंस आवेदन रद्द किये जाने के मामले पर चीफ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने सुनवाई की. मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले पर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी और पूछा था कि उन पर कितना जुर्माना लगाया जाए. आज सुनवाई के दौरान अपने कृत्य के लिए अधिकारियों ने कोर्ट में माफी मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने उन पर जुर्माना नहीं लगाया.
डीएम को दिया जांच का निर्देश
चीफ़ जस्टिस एपी शाही की खंडपीठ ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना के डीएम को 15 दिनों के अंदर आर्म्स लाइसेंस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंगलवार को सुनवाई करते हुए फुलवारीशरीफ के एसआई धर्मेंद्र कुमार व एएसआई दीप लाल पासवान को हाईकोर्ट ने 24 घंटे के अंदर बताने को कहा था कि उन पर कितना जुर्माना ठोका जाए. इस मामले पर आज दोबारा सुनवाई हुई. जहां अधिकारियों ने शपथ पत्र दायर कर अपने कृत्य के लिए कोर्ट से क्षमा मांगी.
-
LIVE VIDEO: 10 सेकेंड के अंदर बाढ़ में यूं भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/V1h2PXyQXw
">LIVE VIDEO: 10 सेकेंड के अंदर बाढ़ में यूं भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 17, 2019
https://t.co/V1h2PXyQXwLIVE VIDEO: 10 सेकेंड के अंदर बाढ़ में यूं भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 17, 2019
https://t.co/V1h2PXyQXw
पुलिस अधिकारियों को कोर्ट ने लगाई थी फटकार
मालूम हो कि फुलवारीशरीफ के रहने वाले मुकेश कुमार ने लाइसेंसिंग अधिकारी के यहां आवेदन दिया था कि उनके पिता अखिलेश्वर प्रसाद बूढ़े हो चुके हैं. वे दो-नाली बंदूक को संभालने में असमर्थ हो गए हैं. इसीलिए उनके नाम पर जारी आर्म्स लाइसेंस मेरे नाम पर किया जाए. लाइसेंसिंग अधिकारी ने थाने से आवेदक के चरित्र के बारे में जानकारी मांगी थी. जिस पर पुलिस वालों ने जानकारी दी कि बंदूक का लाइसेंस आवेदक को इसलिए नहीं दिया जा सकता, क्योंकि आवेदक गर्म मिजाज का है. इसी मामले पर कोर्ट ने दोनों पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी.