ETV Bharat / state

बेखौफ चोरों का तांडव, एक साथ कई घरों में दी लूट की घटना को अंजाम - robbery in patna

धनरुआ में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर कई घरों में की भीषण लूटपाट की. इस बाबत धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ जगहों पर चोरी की सूचना दूरभाष से मिली थी लेकिन इस संबंध में अबतक किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है

patna
बेखौफ चोरों का तांडव
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 1:18 PM IST

पटना: धनरुआ के विभिन्न गांवों में घर में घुसकर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें..RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

क्या था मामला
पुलिस से बेखौफ अपराधियों का दल सबसे पहले धनरुआ के चनाकी गांव पहुंचा और गांव के ओमप्रकाश यादव और जयप्रकाश यादव के घर में घुसकर दो मवेशियों को खोल लिया. इसके बाद वे सभी छोटू मांझी के घर में दाखिल हुए और घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्यों को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे ले लिया. फिर उन्होंने घर से 10 हजार नकदी और करीब एक लाख के कीमती सामान लूट ले गए. इसके बाद वे सभी पास स्थित कालीचक गांव में घुसे और स्थानीय गांव निवासी सर्वेश यादव की पत्नी की सोने की कानबाली नोच ली. इस दौरान सर्वेश ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल की बट से उसका सिर फोड़ दिया और वहां से निकल भागे.

ये भी पढ़ें..राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर VIRAL VIDEO पर राजभवन की कार्रवाई, 16 शिक्षकोंं को किया गया सस्पेंड

अपराधियों का आतंक, पुलिस बेखबर
हालांकि, इस दौरान अपराधियों ने चुराए गए दो मवेशियों को वहीं छोड़ दिया और फिर बेलदारीचक में दाखिल हो गांव के सुनील बिंद के घर को निशाना बनाते हुए घर में घुसे और पूरे परिवार को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने इस दौरान उसके घर से 31 हजार नकदी के साथ करीब एक लाख के कीमती गहने लूट लिए. हैरानी की बात तो यह है करीब तीन घंटे तक अपराधियों का आतंक इलाके में मचा रहा लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ जगहों पर चोरी की सूचना दूरभाष से मिली थी लेकिन इस संबंध में अबतक किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. बावजूद पुलिस अपने स्तर से उक्त मामले की जांच कर रही है.

पटना: धनरुआ के विभिन्न गांवों में घर में घुसकर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें..RJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

क्या था मामला
पुलिस से बेखौफ अपराधियों का दल सबसे पहले धनरुआ के चनाकी गांव पहुंचा और गांव के ओमप्रकाश यादव और जयप्रकाश यादव के घर में घुसकर दो मवेशियों को खोल लिया. इसके बाद वे सभी छोटू मांझी के घर में दाखिल हुए और घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्यों को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे ले लिया. फिर उन्होंने घर से 10 हजार नकदी और करीब एक लाख के कीमती सामान लूट ले गए. इसके बाद वे सभी पास स्थित कालीचक गांव में घुसे और स्थानीय गांव निवासी सर्वेश यादव की पत्नी की सोने की कानबाली नोच ली. इस दौरान सर्वेश ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने पिस्तौल की बट से उसका सिर फोड़ दिया और वहां से निकल भागे.

ये भी पढ़ें..राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर VIRAL VIDEO पर राजभवन की कार्रवाई, 16 शिक्षकोंं को किया गया सस्पेंड

अपराधियों का आतंक, पुलिस बेखबर
हालांकि, इस दौरान अपराधियों ने चुराए गए दो मवेशियों को वहीं छोड़ दिया और फिर बेलदारीचक में दाखिल हो गांव के सुनील बिंद के घर को निशाना बनाते हुए घर में घुसे और पूरे परिवार को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने इस दौरान उसके घर से 31 हजार नकदी के साथ करीब एक लाख के कीमती गहने लूट लिए. हैरानी की बात तो यह है करीब तीन घंटे तक अपराधियों का आतंक इलाके में मचा रहा लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत धनरुआ थानाध्यक्ष राजू कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि कुछ जगहों पर चोरी की सूचना दूरभाष से मिली थी लेकिन इस संबंध में अबतक किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. बावजूद पुलिस अपने स्तर से उक्त मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.