ETV Bharat / state

पटना में चोरी: कुख्यात डकैत अर्जुन ठठेरा समेत सात गिरफ्तार - पटना की खबर

राजधानी पटना के कुख्यात डकैत अर्जुन ठठेरा समेत उसके सात गुर्गों को पटना पुलिस ने डकैती मामले में गिरफ्तार किया है. 17 मई को बाईपास थाना क्षेत्र के हनुमान इंटरप्राइजेज में आठ लाख के समान की डकैती हुई थी. एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने इस डकैती का खुलासा किया है.

patna
पटना में चोरी की घटना
author img

By

Published : May 26, 2021, 8:29 PM IST

पटना: कोरोना काल में भी चोरी की घटनाएं थमने का नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शहर के बाईपास थाना क्षेत्र का है. जहां टेंटसिटी स्थित हनुमान इंटरप्राइजेज में बीते 17 मई की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने गोदाम से 8 लाख रुपये का स्टेशनरी समान लूटकर पिकअप वैन में लाद कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें...कैमूर: शराब के नशे में हंगामा करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीम गठित कर हुई कार्रवाई
बंधक बने गार्ड द्वारा गोदाम में लूट की सूचना मिलते ही मालिक घटनास्थल पर पहुंचे. गोदाम मालिक ने गोदाम में जाकर देखा तो सभी समान बिखरे पड़े थे. तभी बाईपास थाना प्रभारी संजीत कुमार को डकैती की सूचना मिली. डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना को गम्भीरता लेते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सिटी डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में एक टीम गठित किया और इस मामले में जुट गई.

patna
चोरी का माल जब्त

ये भी पढ़ें...पटना सिटी : बिचला टोला में छापेमारी कर पुलिस ने 5 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

मामले में 8 लुटेरे गिरफ्तार
गहन जांच और सूत्र के माध्यम से पता चला कि राजधानी पटना के कुख्यात डकैत अर्जुन ठठेरा समेत उसके सात गुर्गों ने मिलकर यह डकैती की है और गौरीचक इलाके में पिकअप लेकर लूट के माल की डिलेवरी देने में जुटे हैं. पुलिस टीम ने एक साथ लुटेरे टीम पर धावा बोला दिया. जहां आठ लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, लूट में लाये गये पिकअप से भरा सामान सहित 15000 हजार रुपये बरामद कर लिया.

पटना: कोरोना काल में भी चोरी की घटनाएं थमने का नहीं ले रही हैं. ताजा मामला शहर के बाईपास थाना क्षेत्र का है. जहां टेंटसिटी स्थित हनुमान इंटरप्राइजेज में बीते 17 मई की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने गोदाम से 8 लाख रुपये का स्टेशनरी समान लूटकर पिकअप वैन में लाद कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें...कैमूर: शराब के नशे में हंगामा करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीम गठित कर हुई कार्रवाई
बंधक बने गार्ड द्वारा गोदाम में लूट की सूचना मिलते ही मालिक घटनास्थल पर पहुंचे. गोदाम मालिक ने गोदाम में जाकर देखा तो सभी समान बिखरे पड़े थे. तभी बाईपास थाना प्रभारी संजीत कुमार को डकैती की सूचना मिली. डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना को गम्भीरता लेते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सिटी डीएसपी अमित शरण के नेतृत्व में एक टीम गठित किया और इस मामले में जुट गई.

patna
चोरी का माल जब्त

ये भी पढ़ें...पटना सिटी : बिचला टोला में छापेमारी कर पुलिस ने 5 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

मामले में 8 लुटेरे गिरफ्तार
गहन जांच और सूत्र के माध्यम से पता चला कि राजधानी पटना के कुख्यात डकैत अर्जुन ठठेरा समेत उसके सात गुर्गों ने मिलकर यह डकैती की है और गौरीचक इलाके में पिकअप लेकर लूट के माल की डिलेवरी देने में जुटे हैं. पुलिस टीम ने एक साथ लुटेरे टीम पर धावा बोला दिया. जहां आठ लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, लूट में लाये गये पिकअप से भरा सामान सहित 15000 हजार रुपये बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.