पटना : अभी तक बिहार बीजेपी की ऐसी तस्वीर आपने नहीं देखी होगी. नेताजी का पारा इसलिए चढ़ गया क्योंकि उनके फुल गेटअप का कुछ हिस्सा कैमरे पर दूसरे विधायक की कोहनी से कट रहा था. लाइट, कैमरा और एक्शन के इस खेल में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के सामने ही 'फाइट' शुरू हो गई. हालांकि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने दोनों नेताओं की जगह को बदल दिया. बता दें कि बीजेपी के नेता विजय सिन्हा के नेतृत्व में बजट पर मीडिया को संबोधित करने के लिए विधानसभा परिसर में आगे बढ़े. डाइस पर जैसे ही सभी खड़े हुए, बजट पर आरपार करने से पहले बीजेपी एमएलए संजय सिंह और विधायक अरुण कुमार में नोंकझोंक शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget 2023: 'आंकड़े झूठे हैं, दावा किताबी है'.. बजट पर शायराना हुए उपेन्द्र कुशवाहा
कैमरे पर आने के चक्कर में नोंकझोंक: दरअसल, कैमरे पर आने के चक्कर में बीजेपी विधायक संजय सिंह के पेट पर एमएलए अरुण कुमार की कोहनी सट गई. ये बात संजय सिंह को बहुत बुरी लगी. उनके आगे खड़े अरुण कुमार ने भी उनसे भाषा ठीक कर लेने की कहने लगे. पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा भी दूसरे किनारे पर खड़े थे. नोंकझोंक शुरू होते ही वो भी झुककर वाकया को देखने लगे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का भी कॉन्फिडेंस डाउन हो गया. जिस गर्मजोशी से बजट पर प्रहार करने आए थे. लेकिन दोनों की नोंकझोंक से तेवर फीका पड़ गया.
'बीजेपी में लाइट.. कैमरा, एक्शन' : दूर खड़े दूसरे नेता शर्मिंदगी से गड़े जा रहे थे. मीडिया के कैमरे ऑन थे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को देखकर लगता है कि काटो तो खून नहीं की स्थिति बन गई. उनका पूरा फोकस बजट से हटकर बीच बचाव में आ गया. बात मामूली जरूर थी, लेकिन बात कैमरे पर 'पूरा-का-पूरा' आने की थी. भगवा गमछा सिर पर. भगवा जैकेट के बीच में सफेद कुर्ता आड़े आ रहा था. उसके ऊपर कोहनी भी बर्दाश्त के बाहर थी.
बिहार बीजेपी की पोल खोलती तस्वीर?: संजय सिंह ने कोहनी हटाते हुए एक्शन में कहा ऐसे 'काहे खड़े हो रहे हैं. हाथ थोड़ा उधर कीजिए. एमएलए अरुण कुमार ने भी कह दिया थोड़ा भाषा ठीक रखिए..' बात आगे बढ़ती तभी हस्तक्षेप हो गया. ये पूरा वाकया मीडिया के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. थोड़ी ही देर के अंदर विजय सिन्हा ने बजट पर बयानबाजी शुरू कर दी. लेकिन ये तस्वीर बिहार बीजेपी के पीछे की पूरी कहानी बयां कर गई.