पटना: नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयध्यक्षों के वेतन के लिए दो अरब 4 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
2 अरब 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति
शिक्षा विभाग ने वर्ष 2019-20 में राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन के लिए 2 अरब 4 करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है. इस राशि से विभिन्न जिला परिषद, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के अंतर्गत नियोजित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को वेतन जारी किया जाएगा.
लगातार कर रहे थे प्रदर्शन
बता दें राज्य के अलग-अलग जिलों में नियोजित शिक्षक लगातार बकाया वेतन को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा था कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है. साथ ही सरकार को 16 फरवरी तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था.