पटना: आरजेडी के नेतृत्व में विपक्ष ने बिहार विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही तमाम विधायक हाथों में तख्ती लेकर परिसर में पहुंच गए. विरोध करते हुए कहा कि सुशासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. वहीं बाढ़ को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाया.
आरजेडी सदस्यों ने जताया विरोध
बाढ़ राहत और राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष आज सरकार पर हमलावर रहा. राज्य में बढ़ते अपराध, दुष्कर्म की घटनाएं और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया. बैनर पोस्टर लेकर सभी सदस्य विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. सभी सदस्यों ने सीएम पर बाढ़ राहत नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया.
नीतीश राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं
आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था की बात करती है, जबकि अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बेतिया में हमारे पूर्व कैंडिडेट की निर्मम हत्या हो गई. राज्य में अपराध बढ़ता ही जा रहा है जबकि सरकार कह रही है कि अपराध में कमी आई है. नीतीश सरकार के राज में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं.
बाढ़-सुखाड़ पर भी सरकार नाकाम
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आलोक मेहता ने कहा कि राज्य में भयावह स्थिति है. एक तरफ तरफ बाढ़ पीड़ित भोजन से वंचित हैं. वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी बिहार सुखाड़ की चपेट में है. सरकार के पास इन दोनों परिस्थितियों से लड़ने के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं है.