पटना: तरेतपाली मठ के पास बजरंग बली की मूर्ति बनायी गयी है. आज शनिवार को हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बजरंगी की प्रतिमा का परिक्रमा कर पूजा अर्चना की. कई भक्त दंडवत करके परिक्रमा कर रहे थे. श्रद्धालु बजरंग बली की पूजा अर्चना करनी चुंदड़ी में नारियल बांध कर बागेश्वर बाबा से मिलने की अर्जी लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बाबा के दर्शन से ही भाग्य बदल जाते है..', धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से भक्त उत्साहित
बजरंगबली से पैरवी कर रहे हैंः भक्तों का मानना है कि बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बजरंग बली के भक्त हैं, इसलिए बजरंगबली से पैरवी कर रहे हैं कि बागेश्वर धाम वाले बाबा से मिल सके. बाबा का जब दरबार लगे तो बाबा बुला ले. बाबा बागेश्वर पर लोगों को इतना भरोसा है कि लोग बिहार के विभिन्न जिलों के साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल और कई राज्यों से लोग पहुंचे हैं.
दूसरे राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुः झारखंड से पहुंचे आशुतोष कुमार ने कहा कि बाबा के आगमन की सूचना मिलने के साथ उत्साहित है. यहां आकर खुशी महसूस कर रहा हूं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बागेश्वर बाबा से मिलने की अर्जी लगाया हूं. इन्होंने शंख वादन करके सभी सनातनी को जगा रहे हैं लोगों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं. साथ ही बागेश्वर बाबा पर लिखे गीत को सुनाया. कहा कि बजरंजबली के पास बागेश्वर बाबा से मिलने के लिए नारियल बांध कर अर्जी लगा दिए हैं.
भीषण गर्मी में भी भक्तों की पहुंची भीड़ः गया जिले से पहुंचे रामानुज यादव ने कहा कि बागेश्वर बाबा का दर्शन करने आया हूं. उन्होंने कहा कि बाबा से मिलकर घर में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करूंगा. लोगों में इतना उत्साह है कि कड़ी धूप होने के बावजूद भी बजरंगबली की परिक्रमा करते नजर आ रहे हैं. पूरा तरेत गांव श्रद्धालुओं से भरा पड़ा हुआ है. मेला लगा हुआ है. धीरे-धीरे लोगों का हुजूम पहुंच रहा है. आज शाम 4:00 बजे से कथा वाचन शुरू होगा जो 8:00 बजे तक चलेगा. कथा वाचन स्थल पर श्रद्धालु अपनी-अपनी सीट लेकर बैठ गए हैं. बैठे-बैठे सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.