पटना: राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University In Patna) के 28 सरकारी 10 निजी महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन की घंटी बज गई है. नामांकन को लेकर कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 25 अप्रैल से विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर https://admission.ppuponline.in पर ऑनलाइन आवेदन लेने का निर्णय लिया गया. यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय के 38 सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों में 5555 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया होगी. अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर चार राउंड में नामांकन लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Admission Alert: पाटलिपुत्र विवि में स्नातक में नामांकन के लिए 25 अप्रैल से आवेदन, 69 कॉलेजों में होगा नामांकन
मनचाहा कॉलेज न मिलने पर कर सकेंगे स्लाइड-अप: नामांकन की प्रक्रिया जून में खत्म हो जाएगी. वहीं जुलाई से कक्षाएं आरंभ कर दिए जाएंगे. डीन प्रो. एके नाग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जारी कटऑफ में उनके च्वाइस के पहला कॉलेज नहीं मिलने पर स्लाइड-अप करने की सुविधा होगी. यह सुविधा तीसरे राउंड तक जारी रहेंगे. चौथे राउंड में नामांकन लॉक हो जाएंगे. इसके बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती है तो कॉलेज अपने स्तर से मॉपअप राउंड आयोजित कर नामांकन लिए जाएंगे.
ये हैं सभी कॉलेज: एएन काॅलेज, पटना, एएनएस कालेज बाढ़, बीडी काॅलेज, पटना, बीएस काॅलेज, दानापुर, कॉलेज ऑफ काॅमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना,
जीजे कॉलेज, रामबाग, बिहटा, गंगा देवी महिला कॉलेज, पटना, जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना, जेएनएल कॉलेज खगौल, किसान कॉलेज, सोरसराय, एमएम कॉलेज, बिक्रम, महिला कॉलेज, खगौल, एमडी कॉलेज, नौबतपुर, नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ, आरएलएसवाइ कॉलेज, बख्तियारपुर, आरपीएम कॉलेज, पटना सिटी, आरकेडी कॉलेज, कंकड़बाग, एसडीएम कॉलेज, पुनपुन, श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना, श्रीजीजीएस कॉलेज, पटना साहिब, टीपीएस कॉलेज, पटना, राजकीय महिला कॉलेज गर्दनीबाग, राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग, राजकीय डिग्री कॉलेज, राजगीर, नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ और महिला कॉलेज खगौल में इन विषयों की पढ़ाई होती है.
इन विषयों में लिए जाएंगे नामांकन: स्नातक व्यावसायिक कोर्स के तहत बीएएसपीएम में 30, बीबीए में 120, बीबीएम में 1625, बीसीए में 2300, बीईडब्ल्यूएम में 48, बीआइएमबी में 40, बीएससी बायोटेक्नोलाजी में 422, बीएससी आईटी में 730, बीटीटीएम में 150 और बायोसीएम में 90 सीटों पर नामांकन लिए जायेंगे.