पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से राज्य में एक बार फिर से शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती आज से शुरू हो रही है. बिहार में पहले चरण के लिए भर्ती प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है, जबकि दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर 2013 यानी आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर, 2023 है. उम्मीदवार बीपीएससी के वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
बिहार में 70 हजार पदों पर भर्ती: बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के इस वैकेंसी में कक्षा 6-8 और माध्यमिक कक्षाओं में 9वीं, 10वीं,11वीं और 12वीं के पदों के लिए भर्ती की जाएगी. बीते दिनों 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें से 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया. वहीं दूसरे चरण में 69 हजार से ज्याद पदों पर बहाली निकाली जा रही है.
पदों में हो सकती है बढ़ोतरी: बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 37,710 पद हैं. वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं. यह कहा जा रहा है कि इस संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है. पहले चरण की नियुक्ति में लगभग 40 हजार पद खाली रह गए हैं. संभावना है कि इन पदों को भी अगली नियुक्ति में जोड़ा जा सकता है.
दूसरे चरण की तैयारी में जुटा बीपीएससी: बिहार शिक्षक भर्ती की तरफ से सेकंड फेज के लिए एग्जाम दिसंबर में कंडक्ट हो सकते हैं. आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि 7 से 10 दिसंबर 2023 में परीक्षा आयोजित की जा सकती है. हालांकि, एग्जाम डेट फिलहाल टेंटेटिव है. शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा लेने से लेकर रिजल्ट तक में कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर बीपीएससी एक बार फिर से तैयारी में जुट गया है.
2 नवंबर को बांटे गए थे नियुक्ति पत्र: बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को बीते नवंबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र बांटा गया. पटना के गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने खुद नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों में काफी खुशी देखने को मिली. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्य के भी चयनित शिक्षकों ने सीएम का धन्यवाद दिया.