पटना: प्रधानमंत्री के आह्वान पर पटना सहित बिहार के सभी जिलों जनता कर्फ्यू पूरी तरह सफल रहा. इसके बाद शाम में 5 बजे लोगों ने थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया. वहीं, मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में भी थाली बजाया गयी. सीएम नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने काफी देर तक थाली और ताली बजाई.
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज और एक मरीज की मौत के बाद एक तरफ नीतीश सरकार लगातार मैराथन बैठक कर रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का भी बिहार वासी सपोर्ट कर रहे हैं. शाम 5 बजे लोगों ने जमकर ताली, थाली, मंजीरे, घंटियों बजायी. जो जहां था, वह वहीं पर ताली बजाने लगा. मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में भी जमकर थाली बजाया गयी. मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने भी थाली और अन्य बर्तनों के साथ ताली भी बजायी.
कोरोना के शूरवीरों का अभिनंदन-डिप्टी सीएम सुशील मोदी
वहीं, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने खुद थाली बजाकर कोरोना के खिलाफ लोगों की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्सेस, प्रशासन के अधिकारी, मीडियाकर्मियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने अपना वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'कोरोना के शूरवीरों का अभिनंदन'.
काटा जा सकता है देश से पटना का संपर्क
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले से पटना सहित कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं, रेल और बसों का परिचालन पहले ही बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने उड्डयन मंत्री से बिहार आने वाली सभी फ्लाइट को रद्द करने की मांग भी की है. संभवत कल से बिहार आने वाली सभी फ्लाइट रद्द हो सकती हैं.