पटना: राजधानी पटना में एक धार्मिक स्थल में आग (Fire In Patna) लगा दी. शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की देर रात बदमाश दरवाजे के उपर से वहां घुसे और वहां पर आग लगाने के बाद फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढे़ं- Kishanganj News: मंदिर में आगजनी मामले का खुलासा, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
असामाजिक लोगों ने लगाई आग: लोगों के मुताबिक जब स्थल पर आराधना के लिए धार्मिक स्थल पर धर्मगुरू पहुंचे तो देखा कि प्रतिमा जली हुई थी. ये बात इलाके के लोगों को भी पता चल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. वहीं शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने वहां जाकर स्थानीय लोगों को आक्रोशित होते देख शांत कराया. धर्मिक स्थल के पुजारी का कहना है कि रात को बंद करने के बाद रात में यहां से चले गए. कोई यहां आकर गेट के ऊपर से अंदर घुस गया और वहां से प्रतिमा में आग लगाकर फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
"थाना इलाके में एक धार्मिक स्थल पर आगजनी की सूचना मिली है. पुलिस समेत उस स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी"- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष शाहपुर
चेहरे पर जलने के निशान: राजधानी पटना में असामाजिक तत्वों ने जहां आग लगाई है. वहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रतिमा का चेहरा और पहनाए गए वस्त्र पूरी तरह से जले हुए थे. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई ग्रामीण और इलाके के आसपास के लोग पहुंचे. पुलिस ने इलाके में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रथम दृष्टया ये काम शरारती तत्वों की करतूत दिखती है.