पटना: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार भी बिहार से 3 छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव के लिये अपना नामांकन कराया है. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महासचिव अंशु कुमारी ने जेएनयू अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कराया है. बता दें कि अंशु एआईएसएफ की उम्मीदवार हैं.
वहीं, पटना कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र सूरज राव संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी हैं. एआईएसएफ जेएनयू सेंट्रल पैनल के 3 पदों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं और तीनों बिहार के ही रहने वाले हैं. आपको बता दें कि अंशु कुमारी 2012 में PUSU की महासचिव बनी थीं. वह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के गांव की रहने वाली बताई जाती हैं.
पटना विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल
संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सूरज राव हिंदी से एम.फिल कर रहे हैं. वह जमुई जिला के रहने वाले हैं. अंशु कुमारी को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पटना विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है. वहीं, पटना लॉ कॉलेज के छात्र रहे सुशील कुमार को एआईएसएफ ने जेएनयू का चुनाव प्रभारी बनाया है. जेएनयू अध्यक्ष पद के लिए अंशु कुमारी और संयुक्त सचिव पद के लिए सूरज राव ने अपना नामांकन करा लिया है.
लेफ्ट यूनिटी की बढ़ी मांग
छात्र संगठनों की मानें तो लेफ्ट यूनिटी इस समय की मांग है. लेफ्ट यूनिटी बनाने को लेकर एआईएसएफ अपनी तरफ से लगातार कोशिश कर रहा है. इसके लिए एआईएसएफ, आयशा, एसएफआई और डीएसएफ की 7 बैठकें हो चुकी हैं. सभी वाम छात्र संगठन को एक साथ लाने के लिये एआईएसएफ लगातार प्रयासरत है.