ETV Bharat / state

अंकुश राजा से बोली भोजपुरी एक्ट्रेस, 'तोहर दिल ह के बिजली के बिल' हर महीने आ जाला - भोजपुरी गाना बिजली के बिल रिलीज

अंकुश राजा का नया सॉन्ग ‘बिजली के बिल’ (Bijalee Ke Bil) रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. हाल ही में दोनों भाईयों का एक और फेमस गाना ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ दर्शकों को खूब पसंद आया था.

अंकुश राजा का नया सॉन्ग ‘बिजली के बिल’
अंकुश राजा का नया सॉन्ग ‘बिजली के बिल’
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:57 AM IST

पटनाः भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Bhojpuri Actor Ankush Raja) नया गाना ‘बिजली के बिल’ (Bijalee Ke Bil) रिलीज हो गया है, ये गाना शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. जिसमें एक्टर अंकुश अपनी और एक्ट्रेस के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दर्शक भी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज होते ही इस गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’, काजल राघवानी ने सुहागरात पर पति अंकुश से की शिकायत

मिल चुके हैं 3 लाख से ज्यादा व्यूजः वीडियो में भोजपुरी अभिनेत्री परेशान होकर कहती हैं कि तुम्हारा कैसा दिल है, जो हर महीने ही बिजली के बिल की तरह आ जाता है. इनके वीडियो को करीब 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुका है. इस पर लोग ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. इस गाने को राजा पर फिल्माया गया है. उन्हें इसमें कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. वहीं, एक्ट्रेस को घाघरे में नजर आ रही हैं. जो बेहद ही प्यारी लग रही हैं. वीडियो में उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस को देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आर्या शर्मा है म्यूजिक डायरेक्टरः इस गाने को अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी आवाज सीधे दिल में दस्तक दे रही है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो का निर्देशन दीपेश सिंह ने किया है. वीडियो प्रोड्यूसर विक्की सिंह, अभिषेक सिंह हैं.

ये गाना भी खूब हुआ वायरलः आपको बता दें कि हाल ही में भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया वीडियो सॉन्ग ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ रिलीज हुआ था, इस गाने को भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अंकुश की पत्नी के किरदार में हैं. इसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को लिए मिल रही है.

2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम से की थी शुरूआतः आपको बता दें कि अंकुश-राजा की बचपन से ही संगीत और अभिनय में रुचि रही है. उन्होंने बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली थी. अंकुश और राजा दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम नमन बा नव दुर्गा से की थी. आगे दोनो भाइयों की जोड़ी ने अपने गानों से भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान बना डाली. दोनों ने साथ में दर्जनों हिट गाने बनाए. अंकुश राजा की हिट जोड़ी अब फिल्मी दुनिया में पहचान बनने की होड़ में शामिल हो गई है. साल 2019 में अंकुश ने फिल्म 'मैं तेरा आशिक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

पटनाः भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Bhojpuri Actor Ankush Raja) नया गाना ‘बिजली के बिल’ (Bijalee Ke Bil) रिलीज हो गया है, ये गाना शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. जिसमें एक्टर अंकुश अपनी और एक्ट्रेस के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. दर्शक भी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज होते ही इस गाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’, काजल राघवानी ने सुहागरात पर पति अंकुश से की शिकायत

मिल चुके हैं 3 लाख से ज्यादा व्यूजः वीडियो में भोजपुरी अभिनेत्री परेशान होकर कहती हैं कि तुम्हारा कैसा दिल है, जो हर महीने ही बिजली के बिल की तरह आ जाता है. इनके वीडियो को करीब 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुका है. इस पर लोग ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. इस गाने को राजा पर फिल्माया गया है. उन्हें इसमें कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. वहीं, एक्ट्रेस को घाघरे में नजर आ रही हैं. जो बेहद ही प्यारी लग रही हैं. वीडियो में उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस को देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आर्या शर्मा है म्यूजिक डायरेक्टरः इस गाने को अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी आवाज सीधे दिल में दस्तक दे रही है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो का निर्देशन दीपेश सिंह ने किया है. वीडियो प्रोड्यूसर विक्की सिंह, अभिषेक सिंह हैं.

ये गाना भी खूब हुआ वायरलः आपको बता दें कि हाल ही में भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया वीडियो सॉन्ग ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ रिलीज हुआ था, इस गाने को भी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया था. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अंकुश की पत्नी के किरदार में हैं. इसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को लिए मिल रही है.

2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम से की थी शुरूआतः आपको बता दें कि अंकुश-राजा की बचपन से ही संगीत और अभिनय में रुचि रही है. उन्होंने बचपन से ही संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ठान ली थी. अंकुश और राजा दोनों भाई हैं. दोनों ने मिलकर अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में भोजपुरी म्यूजिक एल्बम नमन बा नव दुर्गा से की थी. आगे दोनो भाइयों की जोड़ी ने अपने गानों से भोजपुरी सिनेमा में एक अलग पहचान बना डाली. दोनों ने साथ में दर्जनों हिट गाने बनाए. अंकुश राजा की हिट जोड़ी अब फिल्मी दुनिया में पहचान बनने की होड़ में शामिल हो गई है. साल 2019 में अंकुश ने फिल्म 'मैं तेरा आशिक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.